अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 04:01:44 PM IST
- फ़ोटो
EAST CHAMPARAN: बिहार में करीब 6 साल से शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीना और बेचना कानूनन जुर्म है। इस कानून का पालन नहीं करने वालों को कठोर सजा का प्रावधान है। बावजूद इसके इस कानून की हकीकत क्या है वह किसी से छिपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में आज पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक साथ 22 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इनके मौत के पीछे की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है। जबकि जिला प्रशासन की टीम इसे डायरिया की वजह से हुई मौत बता रही है।
बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब के पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले आठ लोगों के मरने की सूचना आई थी लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। जबकि दर्जनभर लोग अभी भी इलाजरत हैं। सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर एस.एन. सिंह ने बताया कि जो भी मरीज भर्ती हैं उनका कहना है कि पहले उन्होंने शराब पी थी जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद लोग अस्पताल पहुंचे हैं। जिले के सुगौली, हरसिद्धि , पहाड़पुर , तुरकौलिया इन सभी थाना क्षेत्रों से अब तक करीब 22 लोगो के मरने की सूचना है। मृतकों की सूची सामने आई है लेकिन जिला प्रशासन ना तो इस लिस्ट की पुष्टि कर रही है और ना ही शराब पीने से मौत की बात ही स्वीकार रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह सब कुछ क्लीयर हो जाएगा और मौत के सही कारणों का भी पता चल जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 22 बतायी जा रही है। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले 1. रामेश्वर राम 35 वर्ष पिता महेंद्र राम, 2. ध्रुप पासवान 48 वर्ष, 3.अशोक पासवान 44 वर्ष, 4. छोटू कुमार 19 वर्ष विंदेश्वरी पासवान, 5. जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला, 6.अभिषेक यादव 22 जसीन पूर, 7. ध्रुव यादव 23 वर्ष जसिन पूर, 8. मैनेजर सहनी 32 वर्ष, 9. लक्ष्मण मांझी 33 वर्ष, 10. नरेश पासवान 24 वर्ष पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर थाना तुरकौलिया, 11. मनोहर यादव पिता सीता यादव माधवपुर थाना तुरकौलिया, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक-12. सोना लाल पटेल 48 वर्ष घर धवई नन्हकार थाना हरसिद्धि, 13. परमेंद्र दास..घर.. मठ लोहियार, 14. नवल दास...घर..मठ लोहियार ,पहाड़पुर थाना के मृतक, 15. टुनटुन सिंह,घर बलुआ थाना पहाड़पुर, 16. भुटन माझी,घर बलुआ थाना पहाड़पुर, 17.बिट्टू राम,घर बलुआ, सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक, 18.सुदीश राम,घर गिद्धा, 19.इन्द्रशन महतो, घर गिद्धा, 20.चुलाही पासवान,घर गिद्धा, 21.कौवाह में गोविंद ठाकुर,घर कौवाहां, 22.गणेश राम,घर बड़ेया का नाम मृतकों में शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बीमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया। वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर, तुरकौलिया थाना इलाके में भी चार लोगों की मौत की सूचना है। तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक ने तुरकौलिया निजी क्लीनिक में, जबकि दूसरे ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर स्थिति में रेफर किए गए दो युवकों की देर शाम मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मौत हो गई। दोनों स्थानों पर मौतें शराब से होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, प्रशासन व पुलिस ने कहा है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगी।
वहीं, मृतकों की पहचान लक्ष्मीपुर के रामेश्वर राम, ध्रुव पासवान अशोक पासवान, छोटू कुमार और पहाड़पुर के बटन मांझी व टुनटुन सिंह के रूप में हुई है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने कहा है कि डीएम के आदेश से शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। डॉक्टर ने इनके शराब पीने की आशंका जतायी। इसके साथ ही गांव में भी इस बात की चर्चा है कि शराब पीने के बाद युवकों की तबीयत बिगड़ी। इधर, एकसाथ 22 लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। पुलिस प्रशासन के तरफ से फिलहाल इन लोगों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस यह बता पाएगी कि आखिर मौत की पीछे की वजह क्या है?