अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Mar 2023 07:10:45 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में खडे हो कर ये कह दिया कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कुछ गलत नहीं हो रहा है. भाजपा और भाजपा प्रायोजित मीडिया पूरी तरह अफवाह फैला रहा है. दरअसल आरोप ये लग रहा है कि जिस समय तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले किये जा रहे थे उसी वक्त तेजस्वी यादव चार्टर प्लेन से चेन्नई जाकर तमिलनाडु के सीएम का बर्थ डे मना रहे थे. फर्स्ट बिहार ने तमिलनाडु में काम करने वाले कई मजदूरों और उनके परिजनों से बात की. पढ़िये क्या कह रहे हैं लोग.
सामान बेचकर भागे बिहार
तमिलनाडु से बिहार के कई मजदूर जान बचाकर धनबाद पहुंचे. वे धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस से भाग कर आये. धनबाद से रांची और फिर वहां से वैशाली के देसरी स्थित अपने घर पहुंचे है. देसरी गांव के चार मजदूर इस रास्ते अपने घर पहुंचे हैं. उनकी आंखों में खौफ साफ साफ दिख रहा था. वापस लौटने वाले मजदूर रोनित ने बताया-हम वहां एक कपड़ा मिल में काम कर रहे थे. 20 दिन पहले से ही माहौल खराब होने लगा था. लगा कि अब जान नहीं बचेगी तो भाग कर आये हैं. मेरा भाई और दो चचेरे भाई अभी भी वहां फंसे हैं. हमारा वहां पर बाइक औऱ दूसरा सामान है. वे इन सामानों को बेचकर बिहार लौटेंगे. हमारा पूरा परिवार दहशत में है.
घर पूछ कर हो रही पिटाई
रोनित ने बताया- 24 फरवरी की बात है. हम लोग बिहार के मजदूर बस से मिल में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. रास्ते में प्लाई बस स्टैंड पर तमिल युवकों का झुंड खडा था. उन्होंने बस रूकवाया और हम लोगों से पूछा कि कहां के रहने वाले हो. हम लोगों ने अपना घर बिहार बताया तो हमें गालियां दी गयी, धमकी भी दिया गया. वे कह रहे थे कि तुम लोगों के कारण हमारा मजदूरी कम हो गया है. तुम लोगों को काम नहीं करने देंगे. उनके धमकाने के बाद हम लोग रात भर डरे हुए रहे. रात में ही ट्रेन का टिकट बनवाया और एक दिन बाद दोपहर के डेढ़ बजे निकल वहां से निकल गये. वहां दिन में हमले कम हो रहे हैं, ज्यादा हमले शाम के बाद हो रहे हैं.
देसरी के मजदूरों ने बताया कि बीरापांडे इलाके में भी बिहार के मजदूर रह रहे हैं. वह जगह तमिलनाडु के अनपुरपालियम के टिकेरी मिल से आठ-दस किलोमीटर की दूरी पर है. सारे बिहारियों में दहशत है. मजदूरों ने बताया कि तमिलनाडु के अम्मानगर, अंगेरीपालियम और पिचमपालियम में भी माहौल बहुत खराब है.
वैशाली जिले के महुआ प्रखंड और आस-पास के गोविंदपुर, अख्तयारपुर और छितरौली जैसे गांवे के दो दर्जन मजदूर तमिलनाडु से वापस अपने घर लौट रहे हैं. उनमें खौफ इतना है कि वे बिहार आने वाली सीधी ट्रेनों से न आकर दूसरी ट्रेनों से भाग रहे हैं. इन गावों में मजदूरों के परिजनों ने बताया कि बिहार आने वाली ट्रेनों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. उसमें सवार हिंदी भाषियों की पहचान कर स्थानीय लोग पीट रहे हैं.
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली और आसपास के आधा दर्जन गांवों में भारी बेचैनी है. इस इलाके के ढेर सारे लोग तमिलनाडु में मजदूरी करने गये थे. तमिलनाडु में मौजूद कई लोगों के मोबाइल फोन बंद हैं. सुगौली के बगल के निमुई, बेलइठ, बिशुनपुरवा जैसे गांवों के साथ साथ इसी प्रखण्ड के कैथवलिया, भवानीपुर, गोड़ीगांवा जैसे गांवों के लोग बड़ी संख्या में तमिलनाडु के मिलों में काम करते हैं. जब से वहां हिंसा की खबर आय़ी है तब से घर के लोग लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं पर ज्यादातर लोगों से संपर्क नहीं हो नहीं रहा है.
सुगौली के सुगांव के उपेंद्र राम तमिलनाडु के तिरपुर राइस मिल में काम करते हैं. उन्होंने फोन पर बताया कि वे लोग जहां रह रहे हैं वहीं पर सबसे पहले हिंसा की शुरूआत हुई है. हर रोज बिहारियों को पीटा जा रहा है. उपेंद्र राम ने बताया कि कोई भी मजदूर डर से मिल से बाहर नहीं निकल रहा है. मिल मालिक ने खाने-पीने का सामान दिया है. लेकिन अगर बाहर निकले तो फिर जान खतरे में है. उपेंद्र राम ने बताया कि वे लोग दिन में अपना मोबाइल बंद रख रहे हैं. डर लगता है कि हमलावर मोबाइल के सहारे वहां पर नहीं पहुंच जाये. किसी को घर में बात करनी होती है तो देर रात कॉल कर रहे हैं. तमिलनाडु के जोलाब, नामकल, कांगियन, मदुरई, सेलम जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में बिहारी मजदूर डर से कैद हैं.
तमिलनाडु कमाने गये मजदूरों के परिजनों ने रो रोक कर वहां का हाल बताया. सुगौली और आस-पास के गांवों की प्रभा देवी, कौशल्या देवी, रजनी देवी, शालो देवी जैसी महिलाओं ने बताया कि उनके पति या बेटा पुत्र तमिलनाडु में कमाने गए हैं. अब उन्हें फोन कर रहे हैं लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. मोबाइल बंद मिल रहा है. कौशल्या देवी का बेटा तमिलनाडु में है. उन्होंने बताया कि बेटे को फोन किया तो दो-तीन बार घंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठा. अब लगातार फोन बंद मिल रहा है.
सुगौली के कई परिवारों ने प्रखंड कार्यालय जाकर अधिकारियों को ये जानकारी दी है कि उनके परिजन तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने मीडिया के समक्ष स्वीकारा कि कई लोगों ने गुहार लगायी है. वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जा रही है ताकि वहां से लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा सके.
फुटपाथी दुकानें बंद
नवादा के कौआकोल के सोखोदेवरा गांव के कई युवक तमिलनाडु में फंसे हैं. उन्होंने फोन पर बताया कि हालात बहुत खराब है. वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उनके कई साथियों को पीटा जा चुका है. तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर बिहार के लोग फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं. सारे लोगों ने दुकानें बंद कर दी है. कुछ फैक्ट्री में मजदूर चोरी-छिपे काम कर रहे हैं. क्योंकि फैक्ट्री मालिक चाहते हैं कि उनके यहां काम हो. वे फैक्ट्री में ही खाना और रहने का इंतजाम कर दे रहे हैं.