पटना में शराब के नशे में छात्रा के साथ आरोपियों ने किया था गैंगरेप, दूसरा गिरफ्तार आरोपी ने किया कई खुलासा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Feb 2020 08:38:31 AM IST

पटना में शराब के नशे में छात्रा के साथ आरोपियों ने किया था गैंगरेप, दूसरा गिरफ्तार आरोपी ने किया कई खुलासा

- फ़ोटो

PATNA: नाबालिग छात्रा के साथ पत्रकार नगर में हुए गैंगरेप मामले के दूसरे आरोपी विकास कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विकास ने खुलासा किया है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में था. इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने दोस्तों के साथ तीन दिन पहले ही साजिश रची थी. विकास हनुमान नगर का रहने वाला है.

पूरी रात कमरे में रखना चाहते थे, लेकिन पड़ोसी ने देख लिया था

विकास ने बताया कि पहला गिरफ्तार आरोपी संतोष के साथ मिलकर उसने साजिश रची. फिर एक फरार आरोपी को बताई थी. छात्रा को अगवा करने के बाद दोस्त के रूम में छात्रा को लेकर सभी आरोपी गए और उसके साथ गैंगरेप किया. सभी आरोपी चाहते थे कि छात्रा को रात भर कमरे में रखा जाए, लेकिन पड़ोसी ने छात्रा को देख लिया था. जिसके कारण गैंगरेप के बाद सचिवालय कॉलोनी पार्क  में ले जाकर छोड़ दिया. 

हथियार दिखाकर किया था अगवा

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पत्रकार नगर थाने से सटे मांझी पार्क के पास पहले से कार सभी बैठे थे.जैसे ही छात्रा आई तो  जबरन कार में बैठा लिया. एमआइजी कॉलोनी स्थित एक दोस्त के कमरे में लेकर गये. वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. बताया जा रहा है कि जब विकास और संतोष आमने सामने हुए विकास संतोष की पिटाई करने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया.