ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

लालू परिवार के करीबी MLC सुनील सिंह ने नीतीश को बताया झूठा: कहा-मेरे बारे में कही गयी सारी बातें झूठी

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Mon, 10 Jul 2023 03:23:51 PM IST

लालू परिवार के करीबी MLC सुनील सिंह ने नीतीश को बताया झूठा: कहा-मेरे बारे में कही गयी सारी बातें झूठी

- फ़ोटो

PATNA: राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झूठा करार दिया है. सुनील सिंह ने कहा-मेरी इमानदारी पर इस देश का कोई भी व्यक्ति शंका नहीं कर सकता है. 27 साल से मैंने कितने झंझावात और तूफान देखा फिर भी चट्टान की तरह लालू जी के साथ खड़ा रहा. कल भी थे, आज भी हैं और जब तक जिंदा हैं तब तक हैं. बाकी जिसे जो समझना है, जिस आदमी के बारे में आप चर्चा कर रहे हैं उन्हीं से बयान ले लीजिये.


बता दें कि इससे ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन विधायक दल की बैठक में सुनील सिंह पर बड़ा आरोप लगा दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि सुनील सिंह भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में है. सुनील सिंह भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. तभी अमित शाह के साथ फोटो खिचवाया था. इसके बाद सुनील सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों का जवाब दिया.


सुनील सिंह ने कहा कि मैं बिस्कोमान का अध्यक्ष हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के सहकारिता मंत्री हैं और बिस्कोमान भी उन्हीं के अधीन आता है. सहकारिता के सरकारी कार्यक्रम में अमित शाह आये हुए थे. एक जुलाई को पूरे देश का सहकारिता सम्मेलन हुआ, उसमें माननीय प्रधानमंत्री भी आये. मैं उसमें शामिल था और उस फोटो को मैंने अपने पेज पर लगाया है. ये नहीं है कि किसी के कोठी में मिल रहे हैं औऱ किसी के रूम में मिल रहे हैं. उसी फोटों को लेकर बात का बतंगड़ बनाया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. 


नीतीश ने कॉल नहीं किया

आज ही हुई महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने सुनील सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोन आय़ेगा तो बिहार का कौन सा व्यक्ति होगा जो दौड़ कर नहीं जायेगा. ये बिल्कुल सही नहीं है. अगर मुख्यमंत्री का मैसेज आ जाये कि आपको मिलना है तो कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जायेगा. मीडिया ने सवाल पूछा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि 20 दफे आपको कॉल किया गया लेकिन आप आये नहीं. सुनील सिंह ने कहा कि बड़े आदमी हैं, मुख्यमंत्री है, हम उनकी बात का कैसे प्रतिकार कर सकते हैं. 


नीतीश से नहीं हमको अपनी पार्टी से मतलब है 

सुनील सिंह ने कहा कि मुझे किसी के शंका करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमको अपनी पार्टी से मतलब है. हम 27 साल से लालू जी के साथ हैं और जब तक जिंदा हैं तब तक लालू जी और उनके परिवार के साथ हैं. हम कोई पार्टी से जुड़े व्यक्ति नहीं है. हमारा परिवार का संबंध है. भावनात्मक संबंध है. 


लालू ने बोलने से मना किया है

सुनील सिंह ने कहा कि वे इससे आगे कुछ नहीं बोलेंगे. मुझे मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मीडिया अगर कुछ भी पूछे तो कुछ नहीं बोलना है. ना हां बोलना है और ना ही ना बोलना है. चुपचाप रहना है. इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन हां-ना बोले बगैर सुनील सिंह ने नीतीश कुमार की तमाम बातों को गलत और झूठ करार दिया.