ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला POLICE TRANSFER : सतीश गोलचा बने नए पुलिस कमिश्नर, एसबीके सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश राम खिचड़ी यात्रा का शुभारंभ: समाजसेवी अजय सिंह ने एक मुट्ठी अन्न से जोड़ी सामाजिक एकता की डोर Bronco Test : अब सिर्फ यो-यो से नहीं ब्रॉन्को टेस्ट' भी करना होगा पास, प्लेइंग 11 में शामिल होने की नई शर्त Anant singh : अपने ही विधानसभा में जाम में फंसे रहे पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, काफिले के साथ करना पड़ा इंतजार Online Gaming Bill 202: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को लेकर EPWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कर दी यह बड़ी मांग Bihar Police News: ये कौन सी वर्दी पहनकर घूम रही बिहार पुलिस? चड्डी-बनियान में घर में घुसा शराबी दारोगा, जमकर मचाया उत्पात; देखिए.. Video

लालू से मुलाकात के बाद डी.राजा ने की मीडिया से बातचीत, कहा-कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की करेंगे घोषणा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 06:06:59 PM IST

लालू से मुलाकात के बाद डी.राजा ने की मीडिया से बातचीत, कहा-कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की करेंगे घोषणा

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच रहे हैं। लालू यादव की तरफ से कुछ लोगों को फोन करके राबड़ी आवास बुलाया गया। जिसमें श्रवण कुशवाहा और अभय कुशवाहा को भी राबड़ी आवास पर सिंबल लेने के लिए बुलाया गया। श्रवण कुशवाहा को नवादा और अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है। 


इन दोनों नेताओं को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने हाथों से सिंबल भी सौंपा। वही इस दौरान सीट के बंटवारे को लेकर सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा भी राबड़ी आवास पहुंचे। जहां डी राजा ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक यह मुलाकात हुई। राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद डी राजा ने बताया कि लालू यादव से सीट शेयरिंग पर अच्छी बातें हुईं है। लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कल करेगी। 22 मार्च को डी. राजा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सीटों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।  


महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही लालू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और उनको पार्टी का सिंबल सौंप रहे हैं। कांग्रेस और वामदल सीटों का फॉर्मूला तय होने का इंतजार ही कर रहे थे कि लालू प्रसाद ने गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए और उनको पार्टी का सिंबल भी सौंप दिया। आरजेडी ने गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई सीट से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है।


इस बात की जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से आनन-फानन में पटना पहुंचे और राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह मायूस होकर राबड़ी आवास से बाहर निकल गए। अखिलेश सिंह के जाने बाद अब सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा राबड़ी आवास पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर डी.राजा लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंच गये। एक घंटे तक उनकी लालू से बातचीत हुई। डी राजा ने कहा कि लालू यादव से सीट शेयरिंग पर अच्छी बातें हुईं है। लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कल करेगी। 22 मार्च को डी. राजा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सीटों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।  


19 अप्रैल को पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है उन चारों ही सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और सभी को पार्टी का सिंबल भी दे दिया है। इसके बावजूद आरजेडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीदवार बारी-बारी से राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और चुनाव ल़ड़ने के लिए पार्टी का सिंबल लेकर लौट रहे हैं। इधर, कांग्रेस और वामदल लालू-तेजस्वी का मुंह ताक रहे हैं और चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद दोनों को जितनी सीटें देंगे उतनी सीटों पर ही उन्हें संतोष करना होगा।