Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर
1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 08:55:35 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। रघुवंश और जगदानंद के बीच छिड़ी 'जंग' के बीच लालू से मुलाकात के बहुत कुछ मायने निकाले जा रहे हैं। माना ये जा रहा है कि लालू यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के इस मसले पर बातचीत हुई है और लालू से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि ये जंग थम जाएगा।
रघुवंश प्रसाद सिंह लालू यादव से मिलकर बाहर निकले तो उन्होनें कहा कि लालू यादव उनसे मिलकर प्रसन्न हुए। बस इतना ही कहना काफी था रघुवंश बाबू का। कयास लग गये कि अब आरजेडी में 'ऑल इज वेल' होने वाला है। लालू दरबार में हाजिरी लगा कर रघुवंश भी रिलैक्स दिख रहे थे। उन्होनें इस मौके पर बजट, बिहार चुनाव से लेकर लालू के स्वास्थ्य़ पर खूब बातचीत की। विवादों के बाबत सारे सवालों को वे ये कह कर टाल गए कि वे अपने नेता के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आए हैं।
आरजेडी उपाध्यक्ष ने बताया कि लालू प्रसाद ने बजट की आलोचना की है। रघुवंश के मुताबिक लालू यादव ने कहा कि बजट में किसानों को लॉलीपॉप थमा दिया गया है। आर्थिक मंदी से निपटने के लिए कोई भी उपाय नहीं किया गया है।रघुवंश प्रसाद ने बजट को डंडीमार और चौपट बताते हुए कहा कि सरकार एलआइसी बेचेगी, एयर इंडिया बेचेगी, बीएसएनएल को बेचने की तैयारी की जा रही है।वहीं उन्होनें बिहार चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है।
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह और आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच उस वक्त विवाद पैदा हो गया था जब रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिख कर उनके कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कई सारे आरोप मढ़े थे। हालांकि लालू यादव की पहल पर दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में मुलाकात की थी लेकिन बात नहीं बनी थी। दोनों के तेवर तल्ख ही नजर आ रहे थे। हालांकि अब इस मुलाकात के बाद सबकुछ ठीक हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। वहीं शनिवार को लालू यादव से बांका के कटोरिया की विधायक स्वीटी हेंब्रम और बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने भी मुलाकात की।