लालू को इंटरटेनर मानते है झारखंड के मंत्री सीपी सिह, कहा- जेल जाने पर खल रही है कमी

1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 04 Jul 2019 04:05:15 PM IST

लालू को इंटरटेनर मानते है झारखंड के मंत्री सीपी सिह, कहा- जेल जाने पर खल रही है कमी

- फ़ोटो

PATNA: लालू प्रसाद की कमी ना सिर्फ उनके अपनो को खल रही है बल्कि उनके विरोधी भी काफी मिस कर रहे है. लालू की हावभाव और शैली के कायल विरोधी नेता इस बात को कहने से भी नहीं हिचकते है. झारखंड के रघुवर सरकार में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राजनीति में लालू प्रसाद की कमी की बात करते हुए कहा की वे अच्छा मनोरंजन करते है। और उनका हावभाव और शैली दूसरे राजनेताओं से काफी भिन्न थी. दरअसल नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही देखने पटना आए हुए है. गुरूवार को विधानसभा पहुंचे और विशिष्ट अतिथि दीर्घा में उन्होने पूरी कार्यवाही देखी. इस मौके पर उन्होने कहा की बिहार तरक्की कर रहा है. और इस समय बिहार में काफी बदलाव हुआ है.