CAB पर मचे बवाल के बीच लालू यादव का धमाकेदार ट्वीट, कहा- 'कौन ऐसा माई का लाल है जो इस देश से मुसलमानों को बाहर कर दे...'

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Dec 2019 02:02:38 PM IST

CAB पर मचे बवाल के बीच लालू यादव का धमाकेदार ट्वीट, कहा- 'कौन ऐसा माई का लाल है जो इस देश से मुसलमानों को बाहर कर दे...'

- फ़ोटो

PATNA : राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर एक शायराना अंदाज में ट्वीट किया है. ट्वीट के साथ लालू यादव ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे अल्पसंख्यकों को संबोधित कर रहे हैं. 

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है. आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है. हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूं. खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है.'






इसके साथ शेयर किए गए पुराने वीडियो में लालू यादव अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 'कौन ऐसा माई का लाल है जो देश से मुस्लमानों को बाहर निकाल दे.' इसके साथ ही लालू यादव वीडियो में दलितों को लेकर RSS पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. 

बता दें कि लालू यादव ने यह वीडियों उस टाइम पोस्ट किया है जब पूरे देश में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बवाल हो रहा है. विपक्षी पार्टियां एनडीए सरकार पर हमलावर है. 

लालू यादव के इस ट्वीट के बाद जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि 'मेरी खुद्दारी इजाज़त नही देती कैसे कहूँ कि मुझे तेरी जरुरत है लालू जी, यह बिहार की जनता की तरफ से आपको दिया गया जवाब है. 15 वर्षों के जंगलराज में आपने बिहार की गरीब जनता को इतनी तकलीफ दी है कि अब उन्हें आपकी जरूरत नहीं. आप जहां हैं, वहीं बने रहिये।'