ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 03 Sep 2023 06:49:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नीतीश के खास माने जाने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा-किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू जी का दिमाग सठिया गया है. उनकी उम्र हो गयी है. इस उम्र में आदमी का दिमाग लचर-पचर हो ही जाता है. विधायक ने लालू यादव को हंसाने-बोलाने का काम करने की सलाह दी है.
जेडीयू विधायक का लालू पर हमला
दरअसल, गोपाल मंडल इस बात से खफा हैं कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है. भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जायेंगे. वैसे भी लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. उसके बाद उनका दिमाग सठिया गया है. तभी पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद लालू यादव ने बोल दिया कि राहुल जी, आपकी मम्मी कहती है कि हमारा बात नहीं मानता है, आप कहियेगा तो शादी कर लेगा. मीडिया के सारे लोगों ने हो-हो कर दिया. ऐसा करने से कहीं काम चलता है.
नीतीश हैं पीएम पद के दावेदार
गोपाल मंडल ने कहा कि लालू जी के ऐसा करने से कुछ नहीं होने वाला. अभी चुनाव में बहुत टाइम है. लेकिन नीतीश कुमार को कई लोगों ने प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान लिया है. केजरीवाल ने मान लिया है, दूसरे नेताओं ने मान लिया है. नीतीश कुमार ज्यादा योग्य हैं. उम्र में भी नीतीश कुमार सीनियर है. क्या हड़बड़ी है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर रहे हैं. राहुल गांधी को देश मानेगा तब न प्रधानमंत्री बनेंगे.
लालू का दिमाग लचर पचर हो गया है
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव का उम्र बढ़ गया है. उम्र बढ़ने के बाद बोलने पर काबू नहीं रहता है. उम्र होने के बाद दिमाग लचर पचर हो जाता है. इसलिए लालू यादव की बात का नोटिस नहीं लेना चाहिये.
मटन बनाने से कुछ नहीं होगा
गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि लालू यादव राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाना सिखा रहे हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि वे बिहारी मटन बनाना क्या सिखायेंगे. हम उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहते. वे क्या सिखायेंगे बिहारी मटन बनाना. लोग राजस्थानी मटन बनाना सीख लिया. बिहारी मीट क्या है. इस सबसे कुछ नहीं होने वाला है.