जातीय जनगणना को लेकर मैंने सबसे पहले लड़ाई शुरू की, लालू बोले.. इस BJP नेता ने दिया था लिखित में भरोसा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Aug 2021 01:59:11 PM IST

जातीय जनगणना को लेकर मैंने सबसे पहले लड़ाई शुरू की, लालू बोले.. इस BJP नेता ने दिया था लिखित में भरोसा

- फ़ोटो

DELHI : जातीय जनगणना को लेकर जारी सियासत के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ताजा बयान सामने आया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने सबसे पहले लड़ाई शुरू की थी. लालू ने कहा है कि मैं जब सांसद था तो दूसरे साथियों के साथ सरकार से इस मसले पर मांग की थी. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने लिखित में इस बात का भरोसा दिया था कि जातीय जनगणना कराई जाएगी.


लालू यादव ने कहा कि जब अरुण जेटली की तरफ से लिखित में इस बात का भरोसा मिला था तो उन्हें उम्मीद जगी थी कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना जरूर कराएगी. लालू यादव ने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने पर विचार करेगी. लालू ने बताया कि जातीय जनगणना कराने से जनसंख्या और अर्थ व्यवस्था की वास्तविक स्थिति के बारे में पता चल सकेगा. 


आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स रवाना हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और कहा कि केंद्र सरकार को कम से कम एक बार जातिगत जनगणना कराना चाहिए. गौरतलब हो कि जेडीयू और आरजेडी लगातार देश में प्रस्तावित जनगणना के दौरान जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही है. इसे लेकर बीते 23 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय शिष्टमंडल पीएम मोदी से मुलाकात कर चुका है.