Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत IPL 2025: प्लेऑफ्स से पहले RCB के लिए खुशखबरी, चैंपियन गेंदबाज ने किया टीम में वापस लौटने का ऐलान Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी का निबंधन अब आसान; लागू होगा हिंदू विवाह अधिनियम 1955
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sun, 28 Nov 2021 04:32:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की ओर से पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जबकि पारस गुट की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से प्रदेश मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
पटना के बापू सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्थापना दिवस समारोह में लोगों की भीड़ को देख चिराग पासवान ने कहा कि यह अपने आप में दर्शाता है कि लोगों का विश्वास किसके साथ है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के साथ सब अब आगे बढ़ना चाहते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग यह बोलते हैं कि चिराग पासवान अकेला हो गया है। उनको बताने की जरूरत है कि जिस पार्टी में संबोधन के लिए नाम लेने में आधा घंटा लगता है तो सोचिए उस पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में कितने होंगे। ये लोग सोचते है कि चिराग पासवान को खत्म कर देंगे। चिराग पासवान शेर का बेटा है रामविलास पासवान का बेटा है। चिराग किसी से डरने वालों में से नहीं है और ना ही किसी के आगे झुकने वाला है।
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि सन् 2000 में रामविलास पासवान ने इस पार्टी का गठन किया था। उन्होंने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचनेे का काम किया है। पचास साल से ज्यादा का समय उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया। समाज के निचले पायदान के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम किया। उन्होंने पार्टी को मजबूती से खड़ा किया उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की है। कई जनप्रतिनिधियों को पार्टी ने जीता कर भेजा है।
आज जब पार्टी मजबूती पर पहुंची है तो कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी को खंडित करने का काम किया लेकिन मुझे खुशी है कि इसके बावजूद हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। आने वाले समय में इस पार्टी को ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे और एक दिन राज्य में सरकार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की होगी।
लोजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान एवं दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रामचंद्र पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार अभी भी पिछड़ा राज्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं उन्हीं की वजह से बिहार पिछड़ा है और पिछड़ता जा रहा है। बिहार में 50% से ज़्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं लेकिन मुख्यमंत्री और संभवत: उनके कई अधिकारी भी गरीबी रेखा को पार करके बहुत आगे चले गए हैं। ये लोग किस बात का जश्न मना रहे हैं जबकि नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है कि कई लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं।