चिराग पासवान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, कल हुई थी जांच

चिराग पासवान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, कल हुई थी जांच

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से जुड़ी हुई आ रही है. चिराग पासवान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तबीयत ख़राब होने के बाद चिराग पासवान की कोरोना जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि उन्हें कोरोना का कोई संक्रमण नहीं है.


लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों बीमार चल रहे हैं. हालांकि करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत में पहले से काफी सुधार हैं. पिछले दिनों बीमार पड़ने के बाद डॉक्टरों ने कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. चिराग पासवान की फॅमिली और उनकी पार्टी के समर्थकों के लिए यह राहत की खबर है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को हुई एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को न्योता भेजा गया था. लेकिन फिर बाद में मीडिया में ये ख़बरें सामने आईं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध के बाद एनडीए की बैठक के लिए लोजपा को भेजा गया न्योता वापस ले लिया गया. 


लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने न तो सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और न ही राजग की बैठक में ही दिखे. तब लोजपा के सूत्रों ने बताया कि चिराग पासवान स्वास्थ्य कारणों से दोनों ही बैठकों में शामिल नहीं हुए. क्योंकि बीमार होने के कारण उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.