1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 11:15:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना काल में राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह लॉकडाउन में क्या कर रहे थे? लॉकडाउन में अपनी गतिविधियों को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने खुद खुलासा कर दिया है. लॉकडाउन पीरियड में आरसीपी सिंह नालंदा स्थित अपने गांव मुस्तफापुर में थे और इस दौरान उन्होंने वहां जो किया उसकी तस्वीरें साझा की है.
दरअसल लॉकडाउन के बीच मुस्तफापुर में आरसीपी सिंह ने खूब बागवानी की. पौधे लगाए और सब्जी भी उगा.ई आरसीपी सिंह अनलॉक की शुरुआत के बाद पटना पहुंचे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है. गुरुवार को आरसीपी सिंह एक बार फिर से पॉलिटिकली एक्टिव नजर आए और पटना स्थित अपने आवास पर उन्होंने जेडीयू के नेताओं से दिनभर मुलाकात की. लेकिन अब उन्होंने मुस्तफापुर में अपनी तरफ से की गई बागवानी की तस्वीरें शेयर की है.
कुछ दिन पहले मैंने अपने ग्राम मुस्तफ़्फ़ापुर (नालंदा) में वृक्षारोपण किया था। आज तस्वीरें शेयर कर रहा हूँ। pic.twitter.com/ccAzEFc3Fp
— RCP Singh (@RCP_Singh) June 5, 2020
आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद गांव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने पिछले दिनों गांव में खूब वृक्षारोपण किया. बागवानी के बाद आरसीपी सिंह अब वापस पटना आ चुके हैं और जेडीयू की चुनावी तैयारी में जुट भी गए हैं