लोकसभा चुनाव 2024 : मधुबनी में SSB जवान की मौत; अररिया में होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत

लोकसभा चुनाव 2024 : मधुबनी में SSB जवान की मौत; अररिया में होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत

ARARIYA : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसमें कोसी की दो सीटें मधेपुरा और सुपौल, सीमांचल का अररिया, अंग प्रदेश का खगड़िया और मिथिलांचल का झंझारपुर शामिल है। वहीं, वोटिंग के दौरान अररिया में एक होम गार्ड जवान की मौत हो गई है। यह घटना जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, अररिया के पलासी प्रखंड के उत्क्रमित म. वि. पेचैली बूथ पर मंगलवार को मौके पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह की मौत होने की सूचना है। माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अभी हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है। महेंद्र साह सीतामढ़ी के रहने वाले थे। जबकि,  मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान की मौत हो गई है।



वहीं, मौसम के तेवर इस फेज के चुनाव के दौरान थोड़े नरम हैं। जिससे मतदाताओं को भी राहत महसूस हो रही है और बढ़-चढ़कर वो लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं। मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। मंगलवार को बिहार की 5 संसदीय सीट के लिए मतदान हो रहे हैं। 


 सुबह 7  बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। हालांकि, कई बूथों पर मतदान विलंब से भी शुरू हुआ जबकि कुछ बूथों पर मतदाताओं की नाराजगी के कारण वोट बहिष्कार की भी स्थिति का सामना प्रशासन को करना पड़ा। वहीं सुबह 9 बजे तक पड़े वोट की बात करें तो बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.78% वोट पड़े।