1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 May 2024 08:58:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का आंकड़ा पाने के लिए बीजेपी के साथ साथ जेडीयू भी चुनावी मैदान में पसीना बहा रही है। बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तूफानी दौरा कर लोगों से गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लगातार दूसरे दिन नालंदा में पार्टी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए जनसभा करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंगलवार को रोड शो करेंगे और इस रोड शो के जरिए नालंदा लोकसभा के चार विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री सरमेरा पहुंचेंगे, जहां से वह रोड शो की शुरुआथ करेंगे। सीएम का रोड शो सरमेरा से शुरू होकर केनार, मलामा, बिंद के बाद बेनार मोड़ पहुंचेंगा, जहां सीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बेनार मोड पर सभा को संबोधित करने के बाद सीएम का रोड शो आगे के लिए रवाना हो जाएगा। विभिन्न इलाकों से होता हुए सीएम नीतीश का रोड शो नगरनौसा पहुंचेगा, जहां वह अपना रोड शो समाप्त कर वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अस्थावां, बिहारशरीफ, हरनौत और नालंदा विधानसभा के लोगों से पार्टी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में लालू परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर है। सीएम जहां भी रैली कर रहे हैं, उस रैली में लालू प्रसाद के परिवारवाद को लेकर हमला बोल रहे हैं। सीएम लालू प्रसाद के 9 बाल-बच्चा पर लगातार सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि लालू को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। लालू बेटा और बेटी को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नही है।