लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देशभर के 58 लोकसभा सीटों पर चुनाव, इन दिग्गजों के किस्मत का होगा फैसला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 May 2024 06:42:52 AM IST

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देशभर के 58 लोकसभा सीटों पर चुनाव, इन दिग्गजों के किस्मत का होगा फैसला

- फ़ोटो

DESK : दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के लिए आज मतदान होगी।


इस चरण में राजधानी दिल्ली की सभी सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी।


मालुम हो कि, लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 543 सीटों में 428 पर मतदान हो चुका है। 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।


उधर, छठे चरण में कई प्रमुख हस्तियों की किस्मत दांव पर है। इनमें ओडिशा के संबलपुर से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के करनाल सीट से मनोहरलाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर भी छठे चरण के मतदान में नजर रहेगी।