रात 12 बजे लोकसभा से पास हुआ सिटीजन अमेंडमेंट बिल, शाह ने विरोधियों को फिर दी मात

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Dec 2019 12:05:34 AM IST

रात 12 बजे लोकसभा से पास हुआ सिटीजन अमेंडमेंट बिल, शाह ने विरोधियों को फिर दी मात

- फ़ोटो

DELHI : मोदी सरकार की तरफ से लोकसभा में पेश किया गया सिटीजन अमेंडमेंट बिल पास हो गया है। लगभग 8 घंटे सदन में चर्चा के बाद सिटिजन अमेंडमेंट बिल रात के 12 बजे लोकसभा से पास हुआ। लंबी बहस के बाद बिल के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधियों के तमाम आरोपों का जवाब देते हुए जोरदार पलटवार किया। लंबी बहस के बाद लोकसभा में दिल पर मत विभाजन कराया गया जिसमें सिटिजन अमेंडमेंट बिल के समर्थन में 311 वोट और विरोध में 80 मत पड़े।

लोकसभा में बिल पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि देश के अंदर एनआरसी लागू होकर रहेगी। एनआरसी लागू करना हमारे घोषणापत्र का हिस्सा रहा है और केंद्र सरकार का मानना है कि देश के अंदर एक भी घुसपैठिया नहीं रहना चाहिए। अमित शाह ने साफ कहा कि उन्हें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है लेकिन एनआरसी के मुद्दे पर जो लोग भी राजनीति कर रहे हैं वह देश का भला नहीं सोच रहे। अमित शाह ने कहा कि 371 को लेकर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को पूर्ण आश्वासन देना चाहते हैं। शाह ने कहा कि 371 को छेड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अमित शाह ने यह भी कह दिया कि भारत कभी भी रोहिंग्या को स्वीकार नहीं करेगा।