बोकारो में LPG बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ CM रघुवर दास भी रहे मौजूद

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 11 Aug 2019 04:49:00 PM IST

बोकारो में LPG बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ CM रघुवर दास भी रहे मौजूद

- फ़ोटो

BOKARO : बोकारो में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और पीओएस टर्मिनल का निर्माण शुरू हो गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज इस योजना का शिलान्यास किया। बीपीसीएल की तरफ से दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत होने से बोकारो में विकास को नहीं रफ्तार मिलेगी। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि इन दो योजनाओं के शुरू होते ही कम से कम एक हजार युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि साढे तीन सौ करोड़ की लागत से बनाई जा रही एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और पीओएस टर्मिनल के शुरू होने से झारखंड के विकास को नई गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है की झारखंड में जमशेदपुर के बाद बुखार हो दूसरा इंडस्ट्रियल हब बने।