ब्रेकिंग न्यूज़

Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

मदरसा जा रही युवती के साथ रेप की कोशिश, अश्लील वीडियो किया वारयल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Nov 2022 11:05:14 AM IST

मदरसा जा रही युवती के साथ रेप की कोशिश, अश्लील वीडियो किया वारयल

- फ़ोटो

BETTIAH : बिहार के बेतिया जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक 22 वर्षीय युवती को मनचले युवक से शादी करने की मनाही भारी पड़ गई. युवक ने पहले तो जोर- जबरदस्ती कर रेप की कोशिश की उसके बाद चोरी- चुपके युवती का फोटो खींच उसे अश्लील वीडियो के साथ जोड़ कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।


दरअसल, बेतिया में 22 साल की एमए की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में  एमए की एक छात्रा के साथ उसके गांव के ही युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। हालांकि छात्रा किसी तरह शोर मचाते हुए वहां से भाग निकली और अपनी इज्जत बचा ली। 


जानकारी के अनुसार, लड़की 20 नवंबर को उर्दू पढ़ने के लिए मदसरा जा रही थी। तभी अतिकुल्लाह उर्फ आसिफ(25) ने उसे जबरन रास्ते में रोककर छेड़खानी करने लगा। लड़के ने युवती से साथ जबरदस्ती करते हुए उसे उठाकर  गन्ने के खेत में ले गया। जहां, उसने लड़की के कपड़े फाड़ दिए और लड़की की अश्लील तस्वीर भी खींच ली। इस दौरान उसने युवती के साथ रेप की कोशिश भी की, लेकिन युवती किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकली। 


इधर, इसके बाद युवक अतिकुल्लाह उर्फ आसिफ लड़की को अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने लड़की से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। लेकिन, जब लड़की ने इसे मना कर दिया तो उसने कहा कि वह लड़की का चेहरा गंदे वीडियो में जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर डाल देगा। हालांकि, लड़की को लगा कि युवक उसे सिर्फ डराने को लेकर ऐसा बोल रहा है। लेकिन, युवक ने सही में ऐसा कर दिया।


जिसके बाद इसकी जानकारी पीड़ित लड़की के दिल्ली में रह रहे भाई हुई तो उसने इस बात की सुचना घरवालों को दिया। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। इसके बाद युवती के घर वाले पहले तो युवक के घर जाकर विडियो डिलीट करने को कहा तो उसने मना कर दिया।  इसके साथ ही उसके परिजनों ने यह धमकी भी दिया कि यदि इस मामले में पुलिस को घसीटा तो लड़की और उसे परिवार वालों को जान से मार देगा। हालांकि, लड़की ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। 


इधर, इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को उसके घर पर भेजा गया था। लेकिन घर पर कोई नहीं था। आरोपी के घर की महिलाएं आगे आ गई और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगी। जिसके बाद महिला पुलिस बल को भेजा गया। लेकिन आरोपी घर पर नहीं था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश जारी है। बहुत जल्द उसको गिरफ्तार किया जाएगा।