Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Wed, 15 Mar 2023 07:47:54 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: बिहार में अपराधियों का मनोबल घटने के बजाये बढ़ता जा रहा है। अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बार मधेपुरा में बदमाशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हथियार के बल पर अपराधियों ने CSP संचालक को अपना निशाना बनाते हुए 2.36 लाख की लूट लिये और विरोध करने पर गोली मार दी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। वही घायल सीएसपी संचालय को स्थाीय लोगों ने अस्पताल में एडमिट कराया।
मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन चकला में हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और पास रखे दो लाख 36 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक का इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि सुखासन वार्ड नंबर 6 निवासी रामकृष्ण सिंह के पुत्र रंजीत कुमार राणा का सुखासन चकला में काली मंदिर के पास सीएसपी है। वह रोज की तरह शाम में मधेपुरा बाजार स्थित एडीबी बैंक से पैसे निकाल कर अपनी बाइक से अकेले सुखासन की तरफ लौट रहे थे कि इसी क्रम में आरपीएम कॉलेज से लगभग 100 मीटर आगे पीछे से आ रहे ब्लू रंग की यामाहा एफजेड बाइक पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और रुपए छीनने लगे।
वही विरोध करने पर पीछे बैठे बदमाश ने उनपर गोली चला दी। गोली कमर में लगी और जांघ को चीरते हुए बाहर निकल गई। जिसके बाद अपराधी उनके पास से दो लाख 36 हजार रुपये लूट लिया मौके मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित का बयान लिया। अस्पताल पहुंचे एसआई देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना में शामिल अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है। इधर सरेआम हुई इस घटना के बाद सीएसपी संचालकों में आक्रोश व्याप्त है एवं सीएसपी संचालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। सीएसपी संचालकों का कहना है कि अपराधी लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं, वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रही है।