Madhubani: दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, मृतक की पत्नी और दो नेपाली युवक घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Oct 2024 07:30:10 PM IST

Madhubani: दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, मृतक की पत्नी और दो नेपाली युवक घायल

- फ़ोटो

MADHUBANI: सड़क दुघर्टना में पिता और पुत्र की मौत हो गयी। घटना लदनियां थाना क्षेत्र के झलोन-पिपराही गांव के बीच स्थित मुख्य सड़क 227 की है।  शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसे में महथा गांव निवासी बाइक सवार पिता महेश साह (35) व पुत्र प्रिंस कुमार (7) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। 


बाइक सवार महेश साह पत्नी पवन देवी और बेटे को लेकर दुर्गा स्थान पिपराही परिसर में लगे मेले को देखने गये थे। मेला देखकर घर लौटने के दौरान पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ती तेज बाइक ने आमने-सामने ठोकर मार दी। दोनों बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर फेंका गए। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। तो दूसरे पर दो नेपाली युवक सवार थे। महथा गांव निवासी पिता महेश साह व पुत्र प्रिंस कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 


वही मृतक महेश साह की पत्नी और दोनों नेपाली युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायलों में बरियारपट्टी नेपाल के दो युवक परमेश्वर राम और शिवशंकर राम भी शामिल हैं। परमेश्वर राम का स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतक महेश साह राज मिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था। प्रिंस इकलौता पुत्र था। इनकी कोई पुत्री नहीं थी। मृतक के घर में उनकी पत्नी पवन देवी  के सिवाय कोई नहीं है। पवन देवी ने ही मृत पति और पुत्र को मुखाग्नि दी। पवन देवी काफी सदमे में है रो-रोकर बुरा हाल है।