1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Oct 2024 06:54:26 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी है जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घटना हरलाखी थानाक्षेत्र की है जहां सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान नेपाल के युवक की मौत हो गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं नेपाल के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर हरलाखी की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरी ओर एक बाइक पर सवार होकर एक युवक उमगांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों आपस में टकरा गये। जिसके बाद तीनों लहूलुहान हो गये। बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान नेपाल के एक युवक की मौत हो गई।
वहीं दो जख्मी व एक मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी मोहन मेहता के 38 वर्षीय पुत्र संतोष मेहता के रूप में हुई है। दोनों की पहचान नेपाल के जनकपुर निवासी प्रमोद राय के 26 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार व मृतक की पहचान भोगी राय के 40 वर्षीय पुत्र रोहित राय के रूप में हुई है। इधर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने हरलाखी थाना के डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज किया गया। हालत नाजुक देखते हुए दो युवक को चिकित्सक ने मधुबनी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान नेपाल के जनकपुर निवासी भोगी राय के 40 वर्षीय पुत्र रोहित राय की मधुबनी में मौत हो गयी। वही करुणा गांव के संतोष कुमार को हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।