महादलित युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Oct 2022 11:29:33 AM IST

महादलित युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार

- फ़ोटो

GAYA : बिहार गया में एक महादलित युवती के साथ गैंगरेप से जुड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार युवती को चार युवकों ने जबरन सड़क से उठाकर खेत में ले जाकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। 


यह मामला जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक पीड़िता अपने घर से रविवार शाम को शौच के लिए निकली थी।  इस दौरान युवती गांव की सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी बीच चार की संख्या में युवक आए और उसे जबरन पास के खेत में ले गए। इसके बाद बारी-बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट भी की गई।


पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध करना शुरू किया तो उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही किसी से कुछ नहीं बताने की भी धमकी दी। दुष्कर्म की घटना के बाद चारों युवकों ने लड़की को छोड़कर भाग गए। इसके उपरांत पीड़िता अपने घर आई और परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर महिला थाना पहुंचे। इस मामले मेंराजेश कुमार समेत चार को आरोपी बनाया गया है।


इधर, इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरारू थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। चार युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना की है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।