महागठबंधन में कल से परसो तक सीटों का होगा ऐलान, दिल्ली से पटना पहुंचे अखिलेश सिंह ने कहा..ऑल इज वेल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Mar 2024 08:56:37 PM IST

महागठबंधन में कल से परसो तक सीटों का होगा ऐलान, दिल्ली से पटना पहुंचे अखिलेश सिंह ने कहा..ऑल इज वेल

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल हो चुका है। कल से परसो तक सीटों और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का यह कहना है। 


दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कल से परसो तक महागठबंधन की सीटों की घोषणा हो जाएगी। उनसे पूछा गया कि महागठबंधन और कांग्रेस में सबकुछ ठीक है ना? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि ऑल इज वेल..


वही मीडिया कर्मियों के पूछा कि सीट शेयरिंग कब तक हो जाएगा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक-दो दिनों के अंदर सीटों की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर निखिल कुमार की नाराजगी पर कोई जवाब नहीं दिया।