महागठबंधन में महासंग्राम: संतोष सुमन का इस्तीफा लेकर CM आवास पहुंचे विजय चौधरी, ललन सिंह भी हैं साथ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jun 2023 12:57:30 PM IST

महागठबंधन में महासंग्राम: संतोष सुमन का इस्तीफा लेकर CM आवास पहुंचे विजय चौधरी, ललन सिंह भी हैं साथ

- फ़ोटो

PATNA: जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद महागठबंधन में महासंग्राम छिड़ गया है। जेडीयू ने सीधे शब्दों में कह दिया है कि मांझी गठबंधन में रहे या नहीं रहें इससे सरकार की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। संतोष सुमन के इस्तीफा सौंपने के बाद मंत्री विजय चौधरी उनका इस्तीफा लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं। उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं। सभी की सीएम आवास में बैठक चल रहा है।


दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार में सहयोगी बने जीतनराम मांझी लगातार इस बात को कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। गठबंधन में लगातार अनदेखी को लेकर मांझी मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग पर अड़े हुए थे। आज मांझी ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की और समस्या का समाधान नहीं होता देख उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया है।


विजय चौधरी से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर उनकी शर्तों को मानते हैं तो वे महागठबंधन के साथ बने रहेंगे। मांझी के इस बयान के तुरंत बाद उनके बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। मांझी के बेटे के इस्तीफे के बाद महागठबंधन में हड़कंप मच गया है।  23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश की मुहिम को बड़ा झटका लगा है और इसे महागठबंधन में बड़ी टूट माना जा रहा है।  ललन सिंह और विजय चौधरी इस्तीफा लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं और वहां मंथन चल रहा हैय़