1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 01 Aug 2019 04:08:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : छात्रों के लिए अच्छी खबर है. महावीर मंदिर द्वारा महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा कोर्स के बाद अब डिग्री कोर्स के लिए भी मान्यता मिल गई है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से डिग्री कोर्स के लिए सत्र 2019 से मान्यता मिल गई है. महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के दसवीं वर्षगांठ के मौके पर निदेशक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि यहां साढ़े 4 साल में BPT और BMLT कोर्स की पढ़ाई और प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां गरीब मेधावी छात्रों के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है. इस संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आज से छात्र आवेदन कर सकते हैं. ए.एन.एम नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्या डेजी रानी ने बताया कि ए.एन.एम नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी, जिसमें से पांच सीट विधवा महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया है.