1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 03:11:52 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी है। कॉलेज प्रशासन से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शराब बरामद किया। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने दीवार तोड़ कर यहां शराब छिपा दी थी।
सुंदरवती महिला महाविद्यालय के पश्चिमी परिसर में छिपाकर रखी गई एक बोरी में 50 बोतल देशी शराब बरामद हुई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती को इसकी सूचना दी। एसएसपी ने तत्काल वहां पुलिस टीम भेज कर शराब जब्त करवायी।
महिला कॉलेज में शराब मिलने की खबरों से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह शराब मिली है, वहां कॉलेज स्टाफ का पूर्व में बाथरूम था। जो बाढ़ के पानी के कारण टूट-फूट गया है। उसके पीछे ही शराब तस्करों ने शराब छिपाई थी।
डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि पहले भी कॉलेज से सटे कोयला घाट की तरफ चाहरदीवारी के पास से शराब बरामद की गयी थी। उन्हीं तस्करों द्वारा दीवार को तोड़कर रास्ता बना शराब की खेप छिपाने की आशंका है। डीएसपी ने कोयला घाट इलाके में भी जाकर जांच की। जहां काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें फेंकी हुई थी। उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वाड से भी जांच कराई जाएगी।