ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, सड़क पर गिरने लगी देसी दारू; लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, सड़क पर गिरने लगी देसी दारू; लूटने की मच गई होड़ stolen mobile: खोया या चोरी हुआ मोबाइल? ऐसे करें फोन ब्लॉक और डेटा डिलीट, जानिए पूरा प्रोसेस Bihar School News: शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली छात्रों को बना दिया मजदूर, पढ़ाई के बदले मासूम बच्चों से उठवाई बोरियां; Video Viral Bihar School News: शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली छात्रों को बना दिया मजदूर, पढ़ाई के बदले मासूम बच्चों से उठवाई बोरियां; Video Viral Javed Akhtar: "मुझे दोनों तरफ से गालियां पड़ती है, पाकिस्तान जाने से बढ़िया नरक चला जाऊंगा", जावेद अख्तर का बड़ा बयान Bihar electricity: बिना सूचना बिजली गई तो होगी कार्रवाई, बिहार में बिजली विभाग पर गिरी गाज! BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी Bihar News: इन रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने की तैयारी, 2 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, महानगरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनें.. और भी बहुत कुछ Patna Crime News: पटना में गोली मारकर शख्स की हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

महिला सिपाही के लिए पागल हुआ दारोगा, आधी रात को उसके कमरे में घुसा, बदन से फाड़कर उतारा सारा कपड़ा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Oct 2021 07:04:04 PM IST

महिला सिपाही के लिए पागल हुआ दारोगा, आधी रात को उसके कमरे में घुसा, बदन से फाड़कर उतारा सारा कपड़ा

- फ़ोटो

DESK : आये दिन आप पुलिसवालों की गलत हरकतों के बारे में जानते या सुनते आ रहे होंगे. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल एक महिला सिपाही के लिए पागल हुआ सनकी दारोगा आधी रात को अकेले उसके घर में घुस गया और उसके बदन से कपड़ा फाड़कर उतार दिया. दारोगा ने उसके साथ गलत करने की भी कोशिश की.


मामला आगरा का है. यहां एत्मादपुर थाना इलाके में एक दारोगा ने महिला सिपाही के घर में घुसकर उसके साथ बदतमीजी की. आधी रात को महिला सिपाही के कमरे में घुसे इस सनकी दारोगा ने उसके बदन से कपड़े को फाड़कर हटा दिया. पीड़िता महिला सिपाही ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि कमरे में घुसने के बाद दारोगा ने कपड़े फाड़ दिए थे.


आरोपी दारोगा महिला सिपाही के साथ छेड़खानी कर ही रहा था कि उसके घरवालों ने दारोगा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के बाद थाने ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक लड़की दारोगा का कॉलर पकड़कर कर ले जाते हुए दिखाई दे रही है. चलते-चलते उसे थप्पड़ भी मार रही है.


इस संबंध में पहले थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दोनों के बीच आपस का कुछ विवाद था. दोनों पक्ष पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं. गलतफहमी के कारण मारपीट हो गई. बाद में थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. महिला सिपाही ने अपने बयान में दारोगा पर गंभीर आरोप लगाया है कि दारोगा ने उसके कपड़े फाड़े. 



पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दरोगा ने घर में घुसकर कपड़े फाड़ दिए थे. कोर्ट में भी पीड़िता ने अपने बयानों का समर्थन किया है. महिला सिपाही के परिजन गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं थाना पुलिस गिरफ्तारी से बच रही है. तर्क यह दिया जा रहा है कि जिन धाराओं में मुकदमा है उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है.



विवेचक ने पहले महिला सिपाही के 161 के बयान दर्ज करवाया. अपने बयानों में महिला सिपाही ने दरोगा पर कपड़े फाड़ने तक के आरोप लगाए. गुरुवार को पुलिस ने महिला सिपाही के कोर्ट में बयान दर्ज कराया है. कोर्ट में भी महिला सिपाही ने एफआईआर का समर्थन किया. अभी तक एत्मादपुर पुलिस ने आरोपित दरोगा को गिरफ्तार नहीं किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा को निलंबित किया गया है. विभागीय जांच के भी आदेश हुए हैं.