महिलाओं के जॉब के मामले में टॉप पर आया बिहार, सीएमआईई ने जारी किया रिपोर्ट

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 May 2022 07:22:04 AM IST

महिलाओं के जॉब के मामले में टॉप पर आया बिहार, सीएमआईई ने जारी किया रिपोर्ट

- फ़ोटो

BIHAR: देश के अन्य राज्यों में जहां महिलाएं घर से निकलकर नौकरी नहीं कर पाती, वहीं बिहार ही महिलाओं ने देशभर में एक उपलब्धि हासिल की है। दरअसल पूरे देश में केवल बिहार ही ऐसा राज्य है, जहां पिछले पांच सालों में सबसे कम महिलाओं की नौकरी गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में जॉब के मामले में बिहार की स्थिति बेहतर पाई गई है। जबकि कोरोना वायरस के दौरान या उससे पहले भी अन्य राज्य में जॉब के लिए महिलाओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।


आपको बता दें, जनवरी-अप्रैल 2017 से जनवरी- अप्रैल 2022 के बीच बिहार में 1.71 लाख महिलाओं ने अपना जॉब खोया है, जबकि इन्हीं पांच सालों में देशभर में 1.25 करोड़ महिलाओं ने जॉब गंवाया है। यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान इत्यादि बड़े राज्यों से भी अगर बिहार की तुलना करें, फिर भी बिहार में ऐसी महिलाओं की संख्या कम है, जिनकी जॉब गई है। बिहार से कम जिन राज्यों में महिलाओं की नौकरी गई है, उनमें पुडुचेरी है, जहां 89 हजार महिलाओं की नौकरी गई है हिमाचल प्रदेश में 92 हजार, गोवा में 1.49 लाख, केरल में 1.57 लाख तथा बिहार में 1.71 लाख है।


बिहार में दिसंबर 2021 की तुलना मे अप्रैल 2022 में महिलाओं के लिए रोजगार बढ़े हैं। सितंबर-दिसंबर 2021 की बात करें तो राज्य में 3.89 लाख महिलाएं जॉब करती थी, जबकि जनवरी-अप्रैल 2022 में 4.89 महिलाए नौकरी करने लगी।