Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 May 2024 03:13:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कांग्रेस की तारीफ करते हुए पंजाब के लोगों को पत्र लिखकर वोट देने की अपील की है। पूर्व पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान घृणास्पद भाषण देकर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराने का आरोप लगाया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज भारत एक अहम मोड़ पर खड़ा है। लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने का एक अंतिम मौका है कि जो लोग लोकतंत्र और हमारे संविधान के साथ -साथ भारत में तानाशाही कायम करने की कोशिश कर रहे उस निरंकुश शासन के बार-बार होने वाले हमलों से बचाया जाए।
मोदी जी ने 2022 तक हमारे किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। पिछले दस वर्षों में उनकी नीतियों ने हमारे किसानों की कमाई को खत्म कर दिया है। किसानों की राष्ट्रीय औसत मासिक आय मात्र रु. 27 रुपये प्रतिदिन, जबकि प्रति किसान औसत कर्ज 27 रुपये प्रतिदिन है. 27,000 (एनएसएसओ)। ईंधन और उर्वरक सहित इनपुट की उच्च लागत, कम से कम 35 कृषि संबंधी उपकरणों पर जीएसटी और कृषि निर्यात और आयात में मनमाने निर्णय ने हमारे कृषक परिवारों की बचत को नष्ट कर दिया है और उन्हें हमारे समाज के हाशिये पर छोड़ दिया है।
कांग्रेस-यूपीए सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों को 72,000 करोड़ रुपये की ऋण माफी प्रदान की, एमएसपी में वृद्धि की, इसके दायरे को बढ़ाया, निर्यात को प्रोत्साहित करते हुए उत्पादन में वृद्धि की। इन सबका परिणाम यह हुआ कि हमारे कार्यकाल में पिछले दस वर्षों की तुलना में कृषि में दोगुनी वृद्धि हुई। अब, कांग्रेस पार्टी ने हमारे घोषणापत्र में "किसान न्याय" के तहत 5 गारंटी दी हैं। इनमें शामिल हैं- एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि के लिए एक स्थिर निर्यात-आयात नीति, ऋण माफी के लिए कृषि वित्त पर एक स्थायी आयोग, फसल के नुकसान के मामले में किसानों को 30 दिनों में बीमित मुआवजे का सीधा हस्तांतरण और जीएसटी को हटाना। कृषि इनपुट उत्पाद और उपकरण। मेरी राय में, ये कदम दूसरी पीढ़ी के कृषि सुधारों के लिए माहौल तैयार करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान 'घृणास्पद भाषण' देकर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराने का आरोप लगाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सशस्त्र बलों के लिए गलत तरीके से बनाई गई अग्निवीर योजना थोपने के लिए भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा। पंजाब के मतदाताओं को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि भाजपा सोचती है कि देशभक्ति, बहादुरी और सेवा का मूल्य केवल चार साल है। यह उनके नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है।
उधर, मोदी पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक चर्चाओं पर बारीकी से नजर रख रहा हूं। मोदी ने सबसे ज़्यादा नफरत भरे भाषण दिए हैं, जो पूरी तरह से विभाजनकारी हैं। मोदी जी सार्वजनिक चर्चाओं की गरिमा को कम करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं और इस तरह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को भी कम किया है।
मनमोहन सिहं ने कहा कि मैंने आजतक इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री को समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए इतने नफरत भरे, असंसदीय और असभ्य शब्दों का इस्तेमाल करते नहीं देखा है। मनमोहन ने इसी के साथ कहा कि पीएम मोदी ने मेरे नाम पर कुछ झूठे बयान भी दिए हैं। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे से अलग नहीं किया है। यह सिर्फ भाजपा का कॉपीराइट है। मोदी ने मनमोहन सिंह पर यह कहने का आरोप लगाया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।