ब्रेकिंग न्यूज़

S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं

मलाला यूसुफजई ने की शादी, जानिए कौन हैं पति असर मलिक, देखिए निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Nov 2021 11:46:34 AM IST

मलाला यूसुफजई ने की शादी, जानिए कौन हैं पति असर मलिक, देखिए निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

- फ़ोटो

DESK : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं. बर्मिंघम में एक छोटे समारोह के दौरान निकाह की रस्में पूरी की गई. मलाला ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. मलाला ने असर मलिक से निकाह किया है.




कौन हैं असर मलिक
आपको बता दें कि असर मलिक पाकिस्‍तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जनरल मैनेजर पद पर हैं. पिछले वर्ष मई से ही वो इस पद पर हैं. इससे पहले असर मलिक ने पाकिस्‍तान सुपर लीग के लिए भी अपनी सेवाएं दी हैं. वो एक प्‍लेयर मैनेजमेंट कंपनी का भी संचालन कर चुके हैं. 2012 में मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी से स्‍नातक की डिग्री ली है.



असर एलएमएस पाकिस्‍तान के को-फाउंडर भी हैं. इसके अलावा मुल्‍तान सुल्‍तान टीम के खिलाड़ियों के लिए डेवलेपमेंट प्रोग्राम भी चलाते हैं. मलिक का जन्‍म लाहौर में हुआ है. यहीं से उन्‍होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है. इंस्‍टाग्राम पर उनके करीब पांच हजार फालोअर हैं. मलाला और असर की पहली मुलाकात 2019 के क्रिकेट मैच में हुई थी. 



ट्वीट कर दी निकाह की जानकारी
मलाला ने अपने निकाह की जानकारी ट्वीट कर दी है. अपने एक ट्वीट के कैप्शन में लिखा "आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. कृपया हमें अपनी शुभकामनाएं दें. हम एक साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं."



मलाला द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में उनके पति असर, अपने माता-पिता, जियाउद्दीन यूसुफजई और तूर पेकाई यूसुफजई दिखाई दे रहे हैं. 24 वर्षीय मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर चुकीं पाकिस्तानी कार्यकर्ता हैं. वह इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं.



2012 से चर्चा में आईं थीं मलाला
बता दें कि मलाला को पाकिस्तानी तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा का प्रचार करने के लिए गोली मार दी थी, 15 साल की उम्र में साल 2012 में स्कूल बस में मलाला के सिर पर गोली मारी गई थी. विदेश में महीनों तक चले इलाज के बाद वह ठीक हुई थी और मैं मलाला हूं नाम के एक संस्मरण सह-लेखने लिखने के बाद से दुनिया में मशहूर हो गई थीं. 


17 साल की उम्र में मिला नोबेल पुरस्कार 
मलाला युसुफ़ज़ई को 2014 में 17 साल की उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ पुरस्कार साझा करते हुए. मलाला ने पिछले साल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में डिग्री के साथ स्नातक किया. अब वह 24 साल की हैं और लड़कियों की शिक्षा की वकालत करती हैं, उनके गैर-लाभकारी मलाला फंड ने अफगानिस्तान में $ 2 मिलियन का निवेश किया है