Bihar News: पटना के 2 दर्जन गांव में घुसा पानी, लोग घरों में कैद; सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद Bihar News: ₹155 करोड़ की लागत से बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पुल का निर्माण, 50 लाख लोगों को सीधा फायदा Indian Cricketers Near Retirement: चेतेश्वर पुजारा के बाद ये 5 भारतीय भी जल्द लेंगे संन्यास, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल.. Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Railway Puja Special Train: बिहार में आज से पूजा स्पेशल ट्रेन शुरु, जानें... रुट और टाइमिंग Patna Police News: पटना में IG से लेकर थानेदार तक का मोबाइल नंबर बदला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नया कॉन्टेक्ट नंबर Patna Police News: पटना में IG से लेकर थानेदार तक का मोबाइल नंबर बदला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नया कॉन्टेक्ट नंबर Katihar News: कटिहार में श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न Katihar News: कटिहार में श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्रा जनता को गुमराह करने का प्रयास’ बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अटैक
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 01 Oct 2020 10:41:52 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : दशकों से अपराध के लिए चर्चित बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय में अब मानव तस्करों का भी गढ़ बनने की ओर अग्रसर होता जा रहा है. मानव तस्करों द्वारा गरीब एवं असहाय परिवार की लड़कियों एवं महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर कभी नौकरी दिलाने के बहाने तो कभी अच्छे घर में शादी का झांसा देकर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर बेच दिया जाता है. मानव तस्करी से जुड़े लोग लड़कियों और महिलाओं को यहां से ले जाने के बाद पहले तो उसका यौन शोषण करते हैं, उसके बाद उन्हें जिस्म की मंडी या फिर हरियाणा के अय्याशों के हाथों बेच देते हैं.
ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है जिसमें तस्करों के चंगुल से किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल पीड़िता बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की एक लड़की ने आपबीती बयां की है. लड़की द्वारा किए गए खुलासे का सबूत जब एसपी के पास पहुंचा तो त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम द्वारा मानव तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के जिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन्द निवासी मेहरचंद का पुत्र पवन कुमार एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी मोहन राम का पुत्र राजेश कुमार बताया जा रहा है.
गिरफ्तार राजेश कुमार जहां रिश्ते में पीड़िता का चचेरा देवर है, वहीं पवन भी रिश्तेदार ही बताया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गंभीर बीमारी से उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी कर रही थी. इसी बीच उसके रिश्तेदार ने दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया तो वह भी अपने बच्चों को सास के पास छोड़कर, इस उम्मीद में दिल्ली चली गई कि अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो बच्चों का सही तरीके से पालन पोषण होगा.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में उसे 10-12 दिन तक रखा गया. उसके बाद हरियाणा के एक अय्याश के हाथों एक लाख 80 हजार रुपये में बेचकर हरियाणा के बब्बन गांव पहुंचा दिया. हरियाणा में लगभग एक सप्ताह तक उसे जिस कमरे में रखकर यौन शोषण किया गया, वहां आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही बेगूसराय की लगभग 10-12 लड़कियां और महिलाएं जलालत भरी जिंदगी झेल रही हैं. 10-12 दिन के बाद उससे नौकरी करने के लिए एक अधेड़ के यहां पहुंचा दिया गया, जहां कि शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहने वाला अधेड़ दिन रात उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था.
विरोध करने पर पता चला कि उसे खरीद कर लाया गया है. यह सुनते ही वह सन्न रह गई और एक रात मौका पाकर वहां से भाग निकली और सारी घटना की खबर सास को पता लगते ही उसने वार्ड पार्षद से जान बचाने की गुहार लगाई और पीड़िता की सास की गुहार एक वरदान साबित हुई. इधर तस्करों के थाने में पहुंचे आवेदन की जानकारी मिलते ही होश उड़ गए और वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थे.
मानव तस्करों में से एक ने नगर के कपस्या चौक पर मिलने की बात कह कर उसे बुला रहा था तो दूसरा तस्कर ने उसे उलाव स्थित हवाई अड्डे पर बुलाया था. इसी बीच एसपी को मिली जानकारी के आधार पर गठित विशेष टीम ने दोनों को बारी बारी से गिरफ्तार कर लिया. पूरे गिरोह का उद्भेदन एवं बाहर फंसी लड़की एवं महिलाओं को वापस लाने के प्रयास में पुलिस जुट गई है. इस संबंध में सिंघौल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है इसके साथ साथ आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है.