ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर, डिजिटल अरेस्ट कर करते थे ठगी National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई JEHANABAD: एरिस्टो फार्मा ने बाढ़ राहत सामग्रियों का किया वितरण, 1000 बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद मुन्देश्वरी कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025–27 के लिए दिक्षारंभ समारोह, शिक्षक और शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Bihar Politics: ‘बिहार के बच्चों के शरीर पर कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं, नेताओं को सिर्फ सत्ता की चिंता’ प्रशांत किशोर का हमला

'मांग के खइबो मस्जिद में सोबे...', रामचरितमानस पर फिर बोले शिक्षा मंत्री, कहा - इसमें कई आपत्तिजनक बातें, JDU ने बताया अनर्गल बयान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jun 2023 01:19:55 PM IST

 'मांग के खइबो मस्जिद में सोबे...', रामचरितमानस पर फिर बोले शिक्षा मंत्री, कहा - इसमें कई आपत्तिजनक बातें, JDU ने बताया अनर्गल बयान

- फ़ोटो

PATNA : एक बात बताइए कि रामचरितमानस मस्जिद में लिखा गया है या नहीं लिखा गया यह कोई देख तो नहीं रहा था। लेकिन एक व्यक्ति तुलसीदास दुबे जी यह बोलते हैं मांग के खइबो मस्जिद में सोबे तो फिर कुछ ना कुछ तो सच्चाई जरूर होगी। रामचरितमानस में कुछ आपत्तिजनक बातें हैं इसको हटा देना चाहिए। यह बातें बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कही है।


दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से यह कहा गया कि आप ही के पार्टी के विधायक यह कहते हैं कि रामचरितमानस मस्जिद में लिखा गया है। अब अब इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि - रामचरितमानस मस्जिद में लिखा गया या नहीं लिखा गया या कोई देखने को नहीं आया है ना। मेरा अनुसंधान वहां तक है भी नहीं। लेकिन एक व्यक्ति अपने भ्रमण के काल में अपने द्वारा बोलते हैं तुलसीदास दुबे को कहते हैं उसका मतलब है कि मांग कर खाते होंगे और मस्जिद में सोते होंगे। इसलिए यह बात उन लोगों को कहिए जो नफरत पैदा करते हैं।


वहीं, शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर से कहा कि,  रामचरितमानस में जहां आपत्ति है वहां स्पष्ट है। उस मानस में आपत्तिजनक बातें किसने जोड़ा मैं नहीं जानता हूं। मोहन भागवत जी भी कहते हैं कि स्वार्थी लोगों ने कुछ कुछ जोड़ दिया उसमें। उसकी समीक्षा होनी चाहिए। तो मोहन भागवत जी से सवाल करना चाहिए कि भाई आप तो हिंदूवाद के सबसे बड़े संगठन के प्रवर्तक हैं और आप यह महसूस करते हैं कि जो इस तरह के धर्म ग्रंथ है उसमें कुछ आपत्तिजनक अंश है। उसी अपत्तिजनक अंश को हटाकर ना मानस हो और भी धर्म ग्रंथ हो सामने लाया जाए।


इधर शिक्षा मंत्री के इस बयान पर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि धर्म आस्था का विषय कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रख सकता है। यह हर किसी का निजी मामला है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी अपने सहूलियत के हिसाब से कुछ भी अनर्गल बयान दे देते हैं। ऐसे बयानों से उनको निश्चित रूप से बचना चाहिए। इससे जनता में गलत संदेश जाता है। यह सब भाजपा का एजेंडा है।


उन्होंने कहा कि हमलोगों की वकालत है कि रामचरित मानस से आपत्तिजनक बातें हटानी चाहिए। राम मनोहर लोहिया, बाबा नागार्जुन, पंडित रामचंद्र शुक्ल ने भी कहा है कि रामचरित मानस में कुछ आपत्तिजनक चीजें हैं। इसमें मातृशक्ति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी हैं। बड़ी आबादी जिसे मनुवाद ने शूद्र कहा है उसके खिलाफ अपमानजनक बातें हैं। उस टिप्पणी को हटना चाहिए। हम यही बात तो लगातार कह रहे हैं।


इधर शिक्षा मंत्री के इस बयान पर जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि धर्म आस्था का विषय कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म में आस्था रख सकता है। यह हर किसी का निजी मामला है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी अपने सहूलियत के हिसाब से कुछ भी अनर्गल बयान दे देते हैं। ऐसे बयानों से उनको निश्चित रूप से बचना चाहिए। इससे जनता में गलत संदेश जाता है। यह सब भाजपा का एजेंडा है।