ब्रेकिंग न्यूज़

MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट

Manish Kashyap: एक बॉलीवुड अभिनेता से भी हो सकती है पूछताछ, बिहार पुलिस को एक्टर से मनीष कश्यप के बेहद करीबी रिश्ते की मिली जानकारी

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Mon, 20 Mar 2023 04:08:20 PM IST

Manish Kashyap: एक बॉलीवुड अभिनेता से भी हो सकती है पूछताछ, बिहार पुलिस को एक्टर से मनीष कश्यप के बेहद करीबी रिश्ते की मिली जानकारी

- फ़ोटो

PATNA: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की फर्जी वीडियो फैलाने के मामले में गिरफ्तार किये गये मनीष कश्यप का लिंक बॉलीवुड से भी जुड़ रहा है। बिहार पुलिस को मनीष कश्यप के एक बहुचर्चित एक्टर से करीबी रिश्ते की जानकारी मिली है। मनीष कश्यप मामले की जांच कर रही ईओयू की टीम बॉलीवुड अभिनेता से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि इससे पहले ईओयू की रडार पर पटना के बहुचर्चित खान सर समेत पांच कोचिंग संचालक आ चुके हैं। आरोप है कि इन पांचों कोचिंग संचालकों ने मनीष कश्यप को पैसे दिये थे।


बता दें कि शनिवार को मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया लेकिन आज बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू ने उसे रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी लगायी है। ईओयू ने कोर्ट से कहा है कि मनीष कश्यप से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. लिहाजा अदालत उसे रिमांड पर लेने की इजाजत दे।


इस बीच ईओयू सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक मनीष कश्यप मामले की जांच मुंबई और बॉलीवुड तक जा सकती है. ईओयू की जांच टीम को मनीष कश्यप के एक बॉलीवुड अभिनेता से करीबी संबंध होने की जानकारी मिली है. मनीष कश्यप न सिर्फ मुंबई जाकर एक्टर से मिलता रहा है बल्कि एक्टर ने मनीष कश्यप के बुलावे पर पटना में कार्यक्रम भी किया था. ईओयू ने पटना में मनीष कश्यप के ऑफिस और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी तो वहां भी बॉलीवुड एक्टर से संबंधित कुछ जानकारियां मिली हैं।


हालांकि ईओयू के एक अधिकारी ने कहा कि अभी शुरूआती लिंक मिले हैं. रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की जायेगी तो मामला ज्यादा क्लीयर होगा. पूरी जानकारी लेने के बाद ही ये तय किया जायेगा कि बॉलीवुड के एक्टर से पूछताछ की जाये या नहीं. लेकिन पुलिस की जांच टीम मनीष कश्यप के बैंक अकाउंट से लेकर मोबाइल के कॉल डिटेल से ये जानकारी ले रही है कि बॉलीवुड एक्टर से उसके संबंध कितना करीबी था. क्या दोनों के बीच पैसों का भी कुछ लेन-देन किया गया. सारी जानकारी लेने के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी।


खान सर समेत पांच कोचिंग संचालक रडार पर

इस बीच ईओयू की जांच में पटना के पांच कोचिंग संचालक उसके रडार पर आये हैं. इनमें बहुचर्चित खान सर भी शामिल हैं. इन कोचिंग संचालकों पर मनीष कश्यप को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. ईओयू की टीम ने एक कोचिंग संचालक से पूछताछ भी की है. वहीं खान सर से भी पूछताछ की जायेगी. अब तक की जांच में ये बात सामने आयी है कि मनीष कश्यप के कहने पर कुछ कोचिंग संस्थानों ने पटना में उसकी होर्डिंग लगायी थी. इसके लिए पटना नगर निगम और पुलिस की अनुमति भी नहीं ली गयी थी. ईओयू ने पटना नगर निगम को पत्र लिख कर सारी जानकारी मांगी है. वहीं कोचिंग संचालकों से पूछा जा रहा है कि उन्होंने मनीष कश्यप के अकाउंट में पैसे क्यों ट्रांसफर किये थे।