1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jul 2022 02:33:44 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी कोटे के मंत्री रामसूरत राय ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातर विकास काम की जा रही है. भारत में शकुन और चैन से हैं, जिसका नाम है नरेंद्र मोदी. आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है. सरकार एक व्यवस्था के तहत चलती है. पहले आपदा से आपके जान-माल की सुरक्षा की जाती है. बाद में शेष बची राशि से आपका विकास किया जाता है. आने वाले समय में विकास के लंबित कामों को पूरा कर लिया जायेगा.
बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सरकार एक व्यवस्था के तहत चलती है. पहले आपदा से आपके जान-माल की सुरक्षा की जाती है. बाद में शेष बची राशि से आपका विकास किया जाता है. कोरोना के कारण व्यवस्था गड़बड़ाया हुआ है. लेकिन बहुत से देशों में हालत बहुत ही खराब है. पाकिस्तान के लोगों से बात कर लीजिए. टीवी-मीडिया के माध्यम से आप देखते हैं. सरकार आने वाले समय में विकास के लंबित कामों को पूरा कर लेगी.
रामसूरत राय ने कहा कि भारत में लोग शकुन और चैन से हैं तो जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. आज अगर लोग जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है. अगर नरेंद्र मोदी कोविड वैक्सीन का इजात नहीं करते, विस्तार नहीं करते तो लोगों को फ्री वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती थी. एक साल पहले यानि बीच वाले कोरोना में कोई ऐसा लोग नहीं होगा, जिसके परिवार के लोग, रिश्तेदार के लोग, दोस्त यार नहीं होगा जिसका कोई न कोई नहीं मरा होगा.