धूमधाम से हुई वरमाला लेकिन बिना सिंदूर डाले ही दूल्हा हुआ गायब, जानें क्या है मामला

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 30 Jun 2019 06:35:34 PM IST

धूमधाम से हुई वरमाला लेकिन बिना सिंदूर डाले ही दूल्हा हुआ गायब, जानें क्या है मामला

- फ़ोटो

DESK : आपने शादी टूटने की कई कहानियों को सुना होगा लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने लोगों को चौंका दिया है. दरअसल एक शादी में बड़े ही धूमधाम से वरमाला के रश्म को निभाया गया लेकिन जब सिंदूर डालने की बारी आई तो दूल्हा मंडप से गायब मिला. दरअसल रामगढ़ जिले के गोला थाना के कमता गांव में शादी थी. शादी के रश्मों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था लेकिन वरमाला के बाद बिना शादी किए ही दूल्हा भाग निकला. उसके पीछे-पीछे एक-एक कर बराती भी भाग निकले. लड़के वालों का कहना था कि शादी में उनके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि लड़की वालों की ओर से स्वागत का भरपूर इंतजाम किया गया था. बारातियों ने दूल्हा-दुल्हन के साथ खूब एन्जॉय करते हुए फोटो भी खिंचवाया. जमकर दावत भी उड़ाई. बरातियों ने जमकर लुत्फ उठाया लेकिन शौचालय का बहाना बनाकर हंगामा शुरू कर दिया. बताया जाता है कि बराती में महिलाएं भी काफी संख्या मे आई हुई थीं. मिली जानकारी के मुताबिक रांची के खलारी इलाके के बाजारटांड़ के रहने वाले शिवशंकर साव के बेटे शंकर साव से कमता गांव के रहने वाले बासुदेव साव की बेटी से शादी होने वाली थी. लड़कीवालों ने खूब मिन्नतें की लेकिन दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की वालों ने गोला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.