Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा
1st Bihar Published by: SONU SHRAMA Updated Tue, 24 Aug 2021 03:21:29 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं। लेकिन मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा है। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप परिजनों ने लगाया है। मासूम की मौत से गुस्साएं परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान मुख्य सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग डॉक्टर और उनके कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
बताया जाता है कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक पर मंगलवार को बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने निजी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की और टायर जलाकर आगजनी करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
तिनकोठिया के मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र सहजाद की तबीयत देर रात अचानक से बिगड़ गयी थी। उसे दस्त और उल्टी हो रही थी। पक्कीसराय चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में उसे परिजन लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ दवा और सुई देने के बाद घर भेज दिया गया। यह कहा गया कि अब मरीज को सुबह लेकर आना। डॉक्टर की बात मानकर वे बच्चे को लेकर घर चले गए। आज़ाद ने बताया कि मंगलवार को दोबारा बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गयी।
जिसके बाद आनन- फानन में उसे लेकर फिर उसी नर्सिंग होम में परिजन ले गए। जहां एक डॉक्टर ने बच्चे की हाथ का नस पकड़कर कह दिया कि इसकी मौत हो चुकी है। वे लोग वहां से घर चले गए लेकिन कुछ देर बाद बच्चे ने अपने पिता की अंगुली पकड़ा तो सभी दंग रह गए।
आनन फानन में उसे लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि आधा घंटा पहले लेकर आए होते तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी। सदर अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ दिया। यह सुनकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए और बच्चे के शव को लेकर वे वापस निजी नर्सिंग होम पहुंचे।
जहां अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने लगें। इस दौरान दो कर्मियों की पिटाई भी की गयी। लोगों के आक्रोश को देख अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गये। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने परिजनों से कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत करें तो निश्चित तौर पर पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।