1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Oct 2024 12:59:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दानापुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद से इलाके में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह मामला दानापुर में लखनीबिगहा मठ के पास का बताया जा रहा है। जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दानापुर में लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। इसके बाद घटनास्थल के पास अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि इस उग्र भीड़ को शांत करवाया जाए और अधिक नुकसान न हो।
बताया जा रहा है कि इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और किसी तरह लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि लोगों ने वहां सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ क्षतिग्रस्त वाहन भी नजर आ रहे हैं। पुलिस के जवान भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है।