Bihar Crime News: घर से बुलाकर सरकारी शिक्षक को मारी गोली, दोस्त पर आरोप Bihar Startup program: छात्रों को उद्यमी बनाएगा स्टार्टअप बिहार प्रोग्राम, अब युवाओं को मिलेगा नवाचार का मंच; जानें... Bihar Teacher: BDO के नए फरमान के बाद फूटा शिक्षकों का गुस्सा, आदेश को बताया "अनुशासन के नाम पर उत्पीड़न" Bihar police: बिहार पुलिस बहाली में सख्ती, आपराधिक इतिहास छुपाने पर होगी नौकरी से बर्खास्तगी Tej Pratap Yadav: लव अफेयर में बर्बाद हुए कई राजनेता, तेज प्रताप से पहले इन लोगों को भुगतना पड़ा आशिकी का परिणाम Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के तर्ज पर बनेगा पुनौराधाम मंदिर Pakistan Nuclear Weapons: अपने परमाणु हथियारों को अपग्रेड करने में जुटा पाकिस्तान, अमेरिकी रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे Bihar News: कल इस जिले में नौकरियों की बरसात, 1000 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास होना अनिवार्य Bihar Corona Returns: राज्य में कोरोना की दस्तक, पटना में मिले 2 पॉजिटिव मरीज Bihar Weather: आज ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, IMD की विशेष चेतावनी जारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 May 2022 05:38:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना स्थित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तरफ से शनिवार को सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार शिक्षा परियोजना से जुड़ें शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों समेत 50 से अधिक लोगों को सीपीआर तकनीक से जीवन बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि मेदांता अस्पताल द्वारा अस्पताल के बाहर जिंदगी बचाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने की एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट या दोनों के होने पर मरीज की जान कैसे बचाई जाए इसको लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पटना स्थित मेदांता के क्लीनिकल कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन या सीपीआर एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है। जिसे किसी भी मरीज को कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट या दोनों होने पर इस्तेमाल कर जीवन बचाने में मदद मिल सकती है। दुनिया भर में इस तकनीक से बड़ी संख्या में मरीजों की जिंदगी बचायी जा सकी है। इसको लेकर समाज में जागरूकता लाना जरूरी है। कोई भी आम आदमी इसे सीख सकता है। मेदांता विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहा है। इसी कड़ी में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं मेदांता,पटना के डायरेक्टर और कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सीपीआर के बारे में जागरूकता इसलिए भी रूरी है कि अस्पताल के बाहर किसी भी मरीज को कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने पर इसे जानने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है।
कार्यक्रम में बताया गया कि पटना का मेदांता अस्पताल जीवन बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण इस तकनीक को आम लोगों के बीच ले जाने के उद्देश्य से काम कर रहा है। इस कड़ी में स्कूल- कॉलेजों में प्रशिक्षण कार्यक्रम, शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पुलिसकर्मियों, होटल कर्मचारियों, पार्कों आदि में इसका प्रशिक्षण आने वाले दिनों में दिया जाएगा। इसके बारे में मेदांता पटना के डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह की ओर से कहा गया है कि इस तरह के प्रशिक्षण से अगर एक भी जीवन बचाने में सहायता मिलती है तो यह बड़ी सफलता होगी।
मेदांता द्वारा अस्पताल के बाहर जीवन बचाने की इस मुहिम में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और चिड़ियाघर के कर्मियों के लिए भी आयोजित किया जा चुका है। राज्य के सभी जिलों से दो-दो पुलिसकर्मी प्रशिक्षित किए गए हैं। यहां से यह प्रशिक्षण पाने के बाद ये अब अपने जिले में लौट कर मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य पुलिसकर्मियों को इस तकनीक का प्रशिक्षण दे रहे हैं। बता दें कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना ने बिहार सरकार के साथ साझेदारी में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किया है, जिसे बिहार क्षेत्र की व्यापक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। अस्पताल बिहार में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
मेदांता अस्पताल भारत में स्वास्थ्य सेवा में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है, जिसका उद्देश्य उल्लेखनीय बुनियादी ढांचे, भविष्य की तकनीक और प्रख्यात कार्डियक सर्जन, डॉ. नरेश त्रेहान, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेदांता की असाधारण दृष्टि से इसे एक विश्व स्तरीय चिकित्सा और प्रशिक्षण केंद्र बनाना है। इस मौके पर डॉ. वी. पी. सिंह, एचओडी, कार्डियोलॉजी, आईजीआईएमएस, पटना, डॉ. राजीव रंजन, सचिव, आईएमए बिहार, श्री अजय चैहान, पूर्व आई. ए. एस., श्रीमती किरण कुमारी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक आदि लोग मौजूद थे।