मीठापुर बस स्टैंड में दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां, इलाके में अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Nov 2023 01:24:30 PM IST

मीठापुर बस स्टैंड में दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां, इलाके में अफरा-तफरी

- फ़ोटो

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मीठापुर बस स्टैंड स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। अगलगी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफती मच गई है। मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं।


बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह लोग अपने अपने काम में लगे थे, तभी कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी। आग का भयंकर रूप देखकर इलाके के लोग सहम गए हैं।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची हैं। पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।