Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Tue, 28 Jul 2020 11:05:10 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बाढ़ आ गया. इस बाढ़ में बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते पानी में बहने लगे हैं. गठबंधन की सरकार होने के बाद भी जब अपने विधानसभा में सात बांध टूटा तो बीजेपी विधायक के सब्र का बांध टूट गया और गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. अपने जिले में टूटे बांध का ठीकरा नीतीश सरकार और उनके करीबी मंत्री संजय कुमार झा जो जल संसाधन विभाग संभाल रहे है उनको जिम्मेवार बताया है.
अपने विधानसभा में 7 जगहों पर बांध टूटने पर भड़के बीजेपी विधायक
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सरकार और जल संसाधन विभाग पर हमला बोला है. कहा कि गोपालगंज में अकेले बैकुंठपुर प्रखंड में एक के बाद एक कुल 7 जगह सारण बांध टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है. बांधों की मजबूती की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की थी. लेकिन इस विभाग ने घोर लापरवाही की है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
8 माह से काम था ठप
विधायक ने कहा की आज से करीब 8 माह पहले जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के आवास पर एक संवेदक की मौत हुई थी. जिसके बाद कई माह तक अधिकारी फरार थे. जिसके कारण विभागीय काम ठप हो गया था. एक वह भी वजह थी. जिसकी वजह से बांध की मजबूती को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाये गए थे और उसके बाद लॉकडाउन के दौरान भी कई ठोस काम नहीं हो सके थे.
विधायक ने कहा की बैकुंठपुर के पकहा में जो छरकी टुटा है. वह साजिश के तहत तोडा गया है. वह गंडक के दबाव की वजह से नहीं टूट सकता है. क्योंकि वह बहुत मजबूत बांध था. उसके बाद ही बैकुंठपुर के और 6 जगह सारण बांध टूटे थे. छपरा के मशरख के पास आरडी 37 कैनाल की सफाई कर उसे खोला जाये. तभी गोपालगंज में जो बाढ़ का पानी नए इलाकों में जमा है. वह उस नहर के रास्ते आगे बढ़ जायेगा. नहीं तो गोपालगंज में लम्बे समय तक लोगों को बाढ़ त्रासदी झेलनी होगी.
विधानसभा में उठाएंगे सवाल
मिथिलेश तिवारी ने कहा 3 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में अपने ही सरकार पर दबाव बनायेंगे और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. बता दें कि जल संसाधन मंत्री ने दावा किया था कि लॉकडाउन होने के बाद बांध के मरम्मी का काम कराया गया है. इस दावे की पोल बीजेपी विधायक खोल रहे हैं. कह रहे हैं कि इस विभाग ने आठ माह में कोई काम ही नहीं किया है.