ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Sep 2023 08:50:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बालू के अवैध खनन और फर्जी तरीके से बालू घाटों का ठेका से जुड़े करोड़ों के घोटाला मामले में ईडी ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ उर्फ राधाचरण शाह से गुरुवार को करीब 9 घंटे से अधिक समय तक गहन पूछताछ की थी। इसके बाद अब शुक्रवार को ईडी राधाचरण के बेटे कन्हैया कुमार से सवाल - जवाब करेगी।
दरअसल, बालू के अवैध खनन और इससे अवैध कमाई के मामले में विधान पार्षद राधाचरण सेठ से दूसरे दिन गुरुवार को ईडी ने आठ घंटे पूछताछ की। एमएलसी सुबह 11 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे शाम करीब 7 बजे तक सवाल-जवाब चलता रहा। इस दौरान कई दस्तावेज प्रस्तुत कर उनसे विस्तृत जानकारी ली गई। ये सभी वही दस्तावेज हैं, जिसे ईडी ने 5 जून को उनके 27 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बरामद किए थे।
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी ने अधिकांश दस्तावेज के संबंध जानकारी देने से बचने की कोशिश की या गोलमोल जवाब दिए। हालांकि, जांच एजेंसी दो दिन की पूछताछ के संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं कर रही है।
मालूम हो कि ,JDU के एमएलसी राधा चरण साह और उनके बेटे कन्हैया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा था। बालू के अवैध कारोबारी के मामले में ईडी ने दोनों को 15 दिनों के अंदर पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था। बालू के अवैध कारोबार में इनकी संलिप्तता की बात सामने आने के बाद दोनों को यह नोटिस भेजा गया था। नोटिस मिलते ही राधाचरण सेठ गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंच गये जहां उनसे 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी।
बता दें कि, अवैध खनन के कारण बिहार सरकार को करीब 250 करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े बबन सिंह, पुंज सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक कुमार, MLC राधाचरण साह और सुभाष यादव बॉडसन के डायरेक्टर रहे हैं जबकि जगनारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह आदित्य मल्टीकॉम के डायरेक्टर हैं। ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम बिहार के विभिन्न जिलों में बालू खनन का काम करती हैं।