1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Oct 2020 10:04:51 AM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI : अपराध के मामले में बिहार नंबर वन पर पहुंचता जा रहा है. रेप, लूट, डकैती जैसी घटनाएं बिहार में अब आम हो गई हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र का है जहां एक मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया है. बच्ची की तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिजनों के मुताबिक बच्ची अपने घर के ही नजदीक मोबाइल रिचार्ज कराने गई हुई थी. इसी दौरान दुकानदार ने बच्ची को बहला-फुसलाकर दुकान के अन्दर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि बच्ची ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को कुछ नहीं बताया. बाद में जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर आरोपी दुकानदार की पहचान शकुनी यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में की गई है. परिजनों ने कबैया थाना को मामले की सूचना दे दी है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.