ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट Bihar Crime News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को लगी गोली; हालत गंभीर

मोदी ने अपने भाषण में की 232 बार कांग्रेस और 573 दफे INDIA गठबंधन पर बात, बोले खरगे...लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं कहा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 May 2024 03:54:39 PM IST

मोदी ने अपने भाषण में की 232 बार कांग्रेस और 573 दफे INDIA गठबंधन पर बात, बोले खरगे...लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं कहा

- फ़ोटो

PATNA: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 15 दिन के भाषण में..232 बार कांग्रेस का नाम लिया औ 758 बार 'मोदी' शब्द का इस्तेमाल किया वही 573 बार INDIA गठबंधन और विपक्ष की बात की। लेकिन महंगाई, बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं कहा। जबकि कांग्रेस हमेशा जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर काम करती है। 


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी जी चेयरपर्सन थीं, तब हम गरीबों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आए, जिनसे गरीबों का फायदा हुआ। लेकिन नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जैसे मुद्दों को बढ़ावा दिया। हमने इन्हीं मुद्दों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिसमें जनता का पूरा समर्थन मिला। इसलिए मैं अपने सभी साथियों को बधाई देता हूं, जो निडर होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हैं। महात्मा गांधी जी अहिंसा पर विश्वास करते थे, उन्होंने कभी किसी से नफरत नहीं की। लेकिन नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत की बातें करते हैं, उनकी हर बात में नफरत झलकती है। 


नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्हें महात्मा गांधी जी के बारे में 'गांधी' फिल्म देखकर पता चला। मुझे इस बात पर हंसी आती है, शायद नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के बारे में कभी नहीं पढ़ा। महात्मा गांधी जी को पूरी दुनिया जानती है, दुनिया की अलग-अलग जगहों पर उनके स्टैच्यू हैं। अगर नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी जी के बारे में नहीं जानते, तो उन्हें संविधान के बारे में भी पता नहीं होगा।


वही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब का नाम पूरे देश और दुनियाभर में रोशन किया। जब हमारी उनसे बात हुई तो उनकी आवाज में एक दर्द और पीड़ा थी। क्योंकि जिस शख्स से एक चमन को सींचा हो, अब उसे छिन्न-भिन्न किया जा रहा है। डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में देश के हर वर्ग को लाभ मिला, लेकिन पिछले 10 वर्षों में तमाम वर्गों के साथ जो हुआ, वह सबके सामने है। 


पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 10 साल में, BJP सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 750 किसान, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए। जब लाठी और रबर की गोलियों से भी मन नहीं भरा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हमारे किसानों को 'आंदोलनजीवी' और 'परजीवी' कहकर उनका अपमान किया। किसानों की सिर्फ यही मांग थी कि उनसे चर्चा किए बिना उन पर थोपे गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।


वही कुछ दिन पहले बीजेपी के पुरी लोकसभा से उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी की थी। कहा था कि भगवान श्री जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान जब वायरल हो गया तब उन्होंने इसे लेकर माफी भी मांगी। कहा कि ऐसा उनके जुबान फिसलने से हुआ है। संबित पात्रा के माफी मांगने के बाद अब राहुल गांधी उनके इस बयान को लेकर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी के नेता ने कहा है कि 'भगवान श्री जगन्नाथ' नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। ये BJP के अहंकार का सबूत है।


बता दें कि अपने इस बयान के बाद संबित पात्रा ने माफी मांगते हुए कहा था कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा। लेकिन भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी करने वाले संबित पात्रा पर अब राहुल गांधी हमलावार नजर आ रहे हैं। 


 बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं BJP के खिलाफ लड़ता हूं। मेरे ऊपर BJP ने 24 केस करवा दिए हैं। ED ने 50 घंटे तक मुझसे पूछताछ की, मुझे 2 साल की जेल करवा दी, मेरी संसद सदस्यता छीन ली, मेरा घर ले गए। मैंने उनसे कहा- मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए, मैं हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिलों में रहता हूं। यहां के मुख्यमंत्री अगर सच में BJP के खिलाफ लड़ते हैं, तो आज तक उनपर केस क्यों नहीं हुआ? क्योंकि BJD के नवीन पटनायक, BJP के लिए काम करते हैं। यह दोनों एक हैं। इनका लक्ष्य ओडिशा के लोगों का धन चोरी करना है। जैसे ही हम गरीबों को पैसा देना शुरू करेंगे, ये मीडिया वाले कहेंगे- INDIA की सरकार गरीबों की आदत बिगाड़ रही है। लेकिन हम मीडिया की बात नहीं सुनेंगे, क्योंकि आप अडानी-अंबानी के लोग हैं। हम सिर्फ देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों की बात सुनेंगे।