ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले?

राजीव यादव हत्याकांड में मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति को ढूंढ रही पुलिस, तेजस्वी यादव से क्या है कनेक्शन जानिए?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Jul 2024 09:19:31 PM IST

राजीव यादव हत्याकांड में मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति को ढूंढ रही पुलिस, तेजस्वी यादव से क्या है कनेक्शन जानिए?

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की। हत्या के आरोपी देवा गुप्ता की खोजबीन में पुलिस लगी हुई है। मोतिहारी मेयर के घर पर भी उनके पति को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान मेयर के पति घर पर नहीं मिले। इसके बाद से सियासी गलियारों में ये चर्चा होने लगी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव मोतिहारी के मेयर के घर आए थे। 


इसी वजह से माना जाने लगा कि मेयर के पति मोतिहारी विधानसभा से राजद के प्रबल दावेदार बन गए हैं। वहीं अब पुलिस की कार्रवाई से उनकी राजनीतिक जीवन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। कल तक जो मोतिहारी से राजद विधायक और जिला अध्यक्ष मनोज यादव हर कदम पर उनके साथ होते थे अब उनका भी साथ छूटता नजर आने लगा है। मोतिहारी पुलिस मेयर के पति सह राजद नेता देवा गुप्ता की तलाश में लगातार जुटी हुई है।


बता दें बीते साल चकिया में राजीव यादव नाम के एक संवेदक की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतक ने कथित रूप से मरने से पहले मेयर पति का नाम बताया था। बाद में इस मामले में मेयर पति सहित अन्य पर चकिया थाना कांड संख्या 301/23 दर्ज किया गया था। हत्याकांड में शूटर सहित अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन मेयर पति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसे लेकर मृतक संवेदक के परिजनों ने हाईकोर्ट में एक क्रिमिनल रिट याचिका दायर किया था। जिसके बाद मोतिहारी एसपी को हाइकोर्ट में जवाब देना पड़ा फिर लौटकर आते ही मेयर पति के घर पर छापेमारी की गई। 


इधर मेयर ने भी अपने पति के बचाव में एसपी को एक आवेदन दिया था। जिसमे दावा किया गया था कि घटना के दिन मेयर पति पटना के दो होटलों सहित विधायक मनोज यादव के आवास पर रुके थे। मेयर के आवेदन की जब पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की तो एक के बाद एक बचाव का सभी दावा झूठा निकलता चला गया। मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि पलास होटल में मेयर पति देवा गुप्ता के रुकने का कोई प्रमाण नहीं मिला है जबकि होटल अशोका का बिल तो है पर रजिस्टर पर मेयर पति का हस्ताक्षर नहीं है। 


सबसे बड़ा साक्ष्य जिस पर एसपी ने जोड़ देते हुए बताया कि मेयर पति के बाबत बताया गया था कि घटना के दिन मेयर पति विधायक मनोज यादव के साथ थे। जिस बात से विधायक मनोज यादव सहित उनके अंगरक्षकों ने इनकार किया है। यानी मेयर ने अपने पति के निर्दोष साबित करने के लिए जो तीन महत्वपूर्ण बिंदु बताया था वो एएसपी की जांच में झूठा पाया गया है। इसके बाद एसपी का भी रिपोर्ट सामने आया है। जिसमें मेयर पति ना सिर्फ हत्या में शामिल पाए गए बल्कि संगठित आपराधिक गिरोह में शामिल होने की भी बात एसपी ने बताया है।

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट...