ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...', महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Dec 2024 09:11:56 AM IST

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...',  महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

- फ़ोटो

PATNA : बिहार सरकार बिहार के खिलाड़ियों और खेल को बढावा देने के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है। वहीं भारोत्तोलन की एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर गंदा आरोप लगाया है। अधिकारी ने महिला को कहा कि मुझे खुश करो वरना कैरियर बर्बाद कर दूंगा। उसके बाद अब इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 


दरअसल, बिहार में वर्तमान समय में खेल और खिलाड़ियों को बिहार सरकार काफी प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी का आरोप है कि उसके अधिकारी ने उन्हें 'खुश' करने की शर्त पर उनके कैरियर को बेहतर बनाने की बात कही लेकिन साथ ही यह भी धमकाया कि अगर मुझे खुश नहीं करोगी तो मैं तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि वह पूर्व राज्य भारोत्तोलन खिलाड़ी और भारोत्तोलन की लेवल -2 की तकनीकी पदाधिकारी है। लेकिन इसके बाद भी पिछले कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उसका नाम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शामिल नहीं किया गया। इस बात की जानकारी लेने के लिए उसने 4 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे बजे योजना एवं विकास विभाग एवं बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर कारण पूछा। 


इस पर उन्होंने महिला खिलाड़ी को 6 दिसंबर को 10:00 बजे कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन कार्यालय आने को कहा। फिर दिनांक 5 दिसंबर को अरुण कुमार ने महिला के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सूचना दी की कि मैं राजगीर जा रहा हूं इसलिए तुम 7 दिसंबर को आओ। 7 दिसंबर को 12:30 बजे महिला खिलाड़ी ने अरुण कुमार केसरी को फोन किया तो उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर उनके मैसेज के आधार पर पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग स्थित बिहार वेटलिफ्टिंग कार्यालय पहुंची जहां केसरी कार्यालय में अकेले मौजूद थे।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि थोड़ी देर बात हुई, उसके बाद अरुण कुमार केसरी ने महिला को कहा कि यदि तुम मुझे कमरे में खुश कर दोगी तो ठीक,वरना तुमको किसी भी प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में काम करने नहीं दूंगा। मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद केसरी कार्यालय का कमरा बंद कर दिया और महिला के साथ अश्लील हरकत और जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने उसको ऐसा करने से मना किया तो अरुण कुमार केसरी उसके कपड़े को खोलने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। 


इतना ही नहीं केसरी ने अपना पूरा कपड़ा खोल लिया और महिला के सामने नग्न होकर उससे चिपकने लगा। महिला किसी तरह अपने आप को बचाते हुए कार्यालय का कमरा खोलकर बाहर भागी और तुरंत पुलिस को पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला के साथ कार्यालय ले गई लेकिन तब तक केसरी कार्यालय बंद कर फरार हो गया।