Indian Railways : भारतीय रेलवे की नई पहल,ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खान; ऐप से ई-कैटरिंग सेवा शुरू Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार पुलिस का एक्शन, झारखंड की सीमा से हार्डकोर नक्सली अरेस्ट Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार Bihar Election 2025: संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं, फिर भी बिहार चुनाव में आजमा रहे किस्मत, कौन हैं BSP उम्मीदवार सुनील चौधरी? Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह
1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Oct 2020 02:03:03 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान लिपि सिंह को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गया है. मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान युवकों पर लाठीचार्ज और गोली कांड में युवक की मौत के मामले में इनके ऊपर यह बड़ी करवाई की गई है.
इसको भी पढ़ें: मुंगेर SP लिपि सिंह का विवादों से पुराना रहा है रिश्ता, लोकसभा चुनाव में भी आयोग ने हटाया था
चुनाव आयोग ने दोनों को हटाते हुए जांच का आदेश दिया है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने इस पूरे मामले की जांच मगध डिवीजन के कमिश्नर असंगबा चुबा से कराने का निर्देश दिया है. एक साप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है. इतना ही नहीं आज ही मुंगेर में नए एसपी और डीएम की तैनाती की बात भी कही है.
मुंगेर में हुए गोलीकांड के बाद से गुरूवार को शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ गई थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. थानों और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित युवकों ने एसपी कार्यालय के समीप पहुंचकर एसपी के खिलाफ नारेबाजी की और वहां पथराव कर दिया.
नाराज लोगों ने एसडीओ के गोपनीय शाखा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. घटना के दौरान माहौल तनावपूर्ण बन गया. आक्रोशित युवकों के जत्थे ने शहर के पूरब सराय फांरी में लगी दो पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार की आधी रात दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में एक युवक की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
Press release:-
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 29, 2020
In the light of prevailing situation in Munger, ECI has ordered immediate removal of SP and DM Munger.
ECI has also ordered inquiry into the entire incident by Mr. Asangba Chuba Ao,Divisional Commissioner, Magadh which has to be completed within next seven days. pic.twitter.com/ExnPEzwpK5
मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जो घटना हुई उसके विरोध में विरोध में गुरुवारों को शहर भर के बाजार बंद रहे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सुबह से ही बाजार में दुकानों को बंद रखने की अपील की थी. स्थानीय लोग अफसरों के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह बड़ा निर्णय लिया है. मुंगेर के एसपी और डीएम को हटा दिया है.