1st Bihar Published by: saif ali Updated Fri, 25 Sep 2020 09:42:10 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : स्पेशल टास्क फोर्स और मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. एसटीएफ और मुंगेर पुलिस की कार्रवाई में इन हथियार तस्करों के पास से 7.65 एमएमए की तीन पिस्टल भी बरामद हुई है.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम हथियार तस्करों के मूवमेंट की सूचना लेकर आई थी. एसटीएफ और जिला आसूचना इकाई द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में चंदन कुमार और राहुल कुमार नाम के दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से तीन पिस्टल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार तस्कर बाइक से हथियारों के डिलीवरी करने जा रहे थे लेकिन इनको गिरफ्तार कर लिया गया. कासिम बाजार थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. मामले की प्राथमिकी कासिम बाजार थाना में दर्ज की गई है.