Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला Train News: बिहार के इस रूट पर चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार, यात्रियों की मांग पर रेलवे का फैसला POLICE TRANSFER : सतीश गोलचा बने नए पुलिस कमिश्नर, एसबीके सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान इन कर्मियों के ट्रांसफर पर लगी रोक, सरकार ने जारी किया आदेश राम खिचड़ी यात्रा का शुभारंभ: समाजसेवी अजय सिंह ने एक मुट्ठी अन्न से जोड़ी सामाजिक एकता की डोर Bronco Test : अब सिर्फ यो-यो से नहीं ब्रॉन्को टेस्ट' भी करना होगा पास, प्लेइंग 11 में शामिल होने की नई शर्त Anant singh : अपने ही विधानसभा में जाम में फंसे रहे पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, काफिले के साथ करना पड़ा इंतजार Online Gaming Bill 202: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को लेकर EPWA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कर दी यह बड़ी मांग Bihar Police News: ये कौन सी वर्दी पहनकर घूम रही बिहार पुलिस? चड्डी-बनियान में घर में घुसा शराबी दारोगा, जमकर मचाया उत्पात; देखिए.. Video
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Mar 2024 04:27:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में अपने 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने अपने दो सीटिंग सांसदों का टिकट काट दिया जिसमें सीतामढी से सुनील कुमार पिंटू और सिवान से कविता सिंह शामिल हैं। जेडीयू ने दोनों को बेटिकट कर दिया। जेडीयू के 16 उम्मीदवारों में 5 अतिपिछड़ा, 6 पिछड़ा, 3 सवर्ण, एक दलित और एक मुसलमान शामिल हैं।
मुंगेर से टिकट मिलने पर JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। वही उनके खिलाफ गैंगेस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को आरजेडी मुंगेर में उतार रही है। इस पर ललन सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए कोई मतलब की बात नहीं है। इस तरह की खबरें चलते रहती है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ललन सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई भी चुनाव लड़े जनता हमें ही चुनेंगी। लोकसभा चुनाव में हमारा मुद्दा विकास का होगा। हमने हर गांव और पंचायतों में विकास का काम किया है। महीने में 10 से 12 दिन हम अपने क्षेत्र में ही रहकर जनता की सेवा करते हैं। महागठबंधन पर कहा कि ये कोई गठबंधन नहीं ये सिर्फ़ सिरफ़रौअल है। कोई आधी रात को टिकट बाँट रहा है कोई सुबह में टिकट बाँट रहा है। महागतबंधन में अब कुछ नहीं बचा है।
जेडीयू कार्यालय में आय़ोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. देखिये किस सीट से किसे टिकट मिला है.
वाल्मिकीनगर- सुनील कुमार
शिवहर-लवली आनंद
सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सुपौल-दिलेश्वर कामत
कटिहार-दुलालचंद
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन
सिवान-विजयलक्ष्मी कुशवाहा
भागलपुर-अजय कुमार मंडल
बांका-गिरधारी यादव
मुंगेर-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
जहानाबाद-चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
किशनगंज-मुजाहिद आलम उर्फ मास्टर मुजाहिद
बीजेपी से बात कर सूची बनायी
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने बताया कि बीजेपी से बात चीत कर जेडीयू ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. संजय झा ने कहा कि भाजपा भी आज अपने उम्मीदवारों का नाम जारी करेगी. दोनों पार्टियों ने आपस में बात कर पूरी सूची तैयार की है.
वहीं, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट है. सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन में कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. दूसरी ओर जो महागठबंधन है उसमें सिर फुटव्वल की स्थिति है. कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई सीट बंटवारे के लिए गिड़गिड़ा रहा है. इससे साफ है कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीट जीतने वाली है.