1st Bihar Published by: SAIF ALI Updated Sat, 12 Sep 2020 03:06:29 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बड़ी खबर मुंगेर से है, जहां एक शख्स की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामला तारापुर थाना इलाके के पावर हाउस के पास की है.
जहां नहर किनारे एक शख्स की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान भागलपुर निवासी सुधाकर झा के 27 साल के बेटे रोशन झा के रूप में की गई है .
बताया जा रहा है कि रोशन झा वेल्डिंग दुकान में काम करता था. शुक्रवार की रात अपना काम समाप्त कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही अपराधियों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. शनिवार को स्थानीय लोगों ने नहर किनारे लाश देखा तो फिर इसकी खबर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और मृतक के परिजनोंं में कोहराम मच गा है